-
Advertisement
बिजली पोल धमाके में घायल टेक्नीशियन ने PGI ले जाते समय रास्ते में तोड़ा दम
कुल्लू। जिला मुख्यालय ढालपुर भुट्ठी चौक में बिजली लाइन रिपेयरिंग के दौरान करंट लगने से गंभीर घायल टेक्नीशियन (Injured Technician) मान सिंह की मौत हो गई है। मान सिंह को हादसे के बाद पीजीआई चंडीगढ़ रैफर किया गया था, लेकिन घायल उसने नालागढ़ के पास रास्ते में ही दम तोड़ दिया।108 एम्बुलेंस स्टाफ ने नालागढ़ अस्पताल में डॉक्टरों को चैक करवाया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया। मान सिंह की मौत के बाद सैंज घाटी (Sainj Valley) में शोक की लहर है। इस दर्दनाक हादसे के बाद बिजली विभाग की लापरवाही और अधिकारियों के खिलाफ जनता कड़ी कार्रवाई की मांग की है। एसडीएम कुल्लू अनुराग चंद्र शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि मृतक के शव को कुल्लू लाया गया है उसका पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि घटना की जांच करवाई जा रही है।
यह भी पढ़ें: कंटेनमेंट जोन से गाड़ी में दो लड़कों को Chandigarh छोड़ने चला गया युवक, मामला दर्ज
बिजली विभाग और ठेकेदार की लापरवाही से हुआ हादसा
बता दें कि सोमवार को ढालपुर भुट्ठी चौक में बिजली लाइनों को दुरुस्त करते समय एक बड़ा हादसा पेश आया। इस हादसे में बिजली के पोल (Electric Pole) पर कार्य कर रहा ठेकेदार का टेक्नीशियन बुरी तरह से झुलस गया। ठेकेदार के पास कार्यरत टेक्नीशियन बिजली के पोल में कार्य कर रहा था। इसी दौरान एक जोरदार धमाका हुआ और पोल पर चढ़े व्यक्ति के कपड़ों में आग लग गई। इसी बीच व्यक्ति का पैर भी पोल में फंस गया। इसी बीच बिजली विभाग को तुरंत बिजली बंद करने को कहा गया। बिजली विभाग के कर्मचारियों ने सीढ़ी लगाकर फंसे व्यक्ति को निकालने का प्रयास भी किया लेकिन वह असफल रहे। मौके पर पहुंचे अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने पुलिस कर्मचारियों के साथ मिलकर पोल पर फंसे 32 वर्षीय मान सिंह सैंज न्यूली निवासी को रेस्क्यू किया और उसे 108 की मदद से क्षेत्रीय अस्पताल (Regional Hospital) पहुंचाया। जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीजीआई (PGI) रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि यह हादसा बिजली विभाग (Electricity Department) और ठेकेदार की लापरवाही से हुआ है। पोल पर चढ़ा व्यक्ति सेफ्टी इक्यूमेंट के बिना की कार्य कर रहा था।