-
Advertisement
हिमाचल: तहसीलदार पर गिरी गाज, अतिक्रमणकारियों को लाभ देने के आरोप में किए सस्पेंड
मंडी। हिमाचल के मंडी जिला के बलद्वाड़ा में तैनात तहसीलदार पर निलंबन (Suspended) की गाज गिरी है। अतिक्रमणकारियों को अनुचित लाभ देने के आरोप में तहसीलदार अमर सिंह को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया हैं यह कार्रवाई डीसी मंडी की रिपोर्ट के आधार पर प्रधान सचिव राजस्व डॉ. ओंकार शर्मा ने की है। निलंबित तहसीलदार (Tehsildar) को अब मुख्यालय मंडलायुक्त मंडी कार्यालय में फिक्स किया गया है। वहीं मंडलायुक्त की मंजूरी के बिना उनके हेडक्वाटर छोड़ने पर भी रोक लगा दी है। बता दें कि निलंबित तहसीलदार अमर सिंह पर आरोप है कि उन्होंने सरकारी भूमि पर अतिक्रमण (Encroachment) के 49 मामलों के नियमितिकरण के वक्त गैर जिम्मेदार ढंग से कार्य किया।
यह भी पढ़ें: न्यूड फोटोशूट ने बढ़ाई रणवीर की मुश्किलें, पुलिस ने दर्ज की FIR
अब तक की जांच में खुलासा हुआ है कि अमर सिंह ने जानबूझकर सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने वालों को फायदा देने के लिए यह सब किया है। अमर सिंह ने बिना उचित परिश्रम और वह भी हिमाचल प्रदेश राज्य को सुनवाई का कोई अवसर दिए बिना कई अतिक्रमणकारियों के कब्जे नियमित कर दिए। डीसी मंडी की रिपोर्ट में तहसीलदार के आचरण पर सवाल उठाए गए हैं। रिपोर्ट में आचरण ठीक नहीं होने की बात कही है। इस संबंध में एसडीओ (सिविल) सरकाघाट की रिपोर्ट में भी तहसीलदार द्वारा अनियमितता बरतने की बात कही गई है। बताया गया केवल 14 मामले ही अतिक्रमण संस्था रजिस्टर रिपोर्ट में दर्ज किए गए हैं। इंतकाल के कई नंबर नकली या काल्पनिक बताए जा रहे हैं। ऐसे कई नंबरों का कार्यालय में कोई रिकार्ड नहीं है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…