-
Advertisement
Temperature | 42 Degree | Heat
/
HP-1
/
Jun 08 202411 months ago
हमीरपुर में आजकल बेहताशा गर्मी पड रही है और गर्मी से लोग बेहाल हो गए है। आलम ऐसा है कि गर्मी पडने से लोग अपने घरों से बाजार का रूख तक नही कर रहे है और बाजार दस बजे के बाद ही सूने पड रहे है जिससे दुकानदारों केा भी मंदी का सामना करना पड रहा है। बता दे कि पिछले कई दिनों से हमीरपुर में गर्मी से लोगों को परेशानी झेलनी पड रही है और पारा 42 पार हो रहा है। हालांकि इससे पहले पारा 38 और 39 डिग्री तक ही रहता था लेकिन अब यकायक ही पारा बढने से लोगों में भी हैरानी है।
Tags