-
Advertisement
#Una में लकड़ी से लदा Tempo खाई में गिरा, कांगड़ा निवासी चालक की मौत, दो घायल
चिंतपूर्णी। पुलिस थाना चिंतपूर्णी के अतंर्गत थनीकपुरा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा (Road accident) पेश आया। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए हैं। जानकारी के अनुसार हादसा शुक्रवार सुबह चार बजे पेश आया। थनीकपुरा के पास चाट वाला मोड़ से कुछ दूर आगे लकड़ी से लदा एक टैंपो (HP-72-ए 6855) करीब 50 फीट गहरी खाई में जा गिरा।
यह भी पढ़ें: Big Breaking:चंबा-तीसा मार्ग पर Accident, मां-बेटे सहित 4 लोगों की गई जान
लकड़ी किसी ठेकेदार की थी और ये लोग इसे बेचने के लिए होशियारपुर जा रहे थे, लेकिन बीच रास्ते में यह हादसा हो गया। मौके पर पहुंचे दमकल विभाग व पलिस की टीम ने घायलों को सड़क तक पहुंचाया। चालक मोनू निवासी समलैतर तहसील खुंडिया जिला कांगड़ा (Kangra) की मौत हो गई और गाड़ी में सवार अनूप कुमार पुत्र देस राज व रमेश पुत्र बीरबल जख़्मी हुए हैं। पुलिस आगामी कार्रवाई कर रही है। घायलों का इलाज चिंतपूर्णी के सिविल अस्पताल में चल रहा है। डीएसपी सृष्टि ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह दुर्घटना चालक की लापरवाही से प्रतीत हो रही है। फिलहाल पुलिस अन्य कारणों की भी जांच कर रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group