-
Advertisement
हिमाचल में हादसाः अमृतसर से कांगड़ा मंदिर आ रहे श्रद्धालुओं का टेंपो खाई में गिरा
चैत्र नवरात्र के लिए बाहरी राज्यों से भारी संख्या में श्रद्धालु हिमाचल के मंदिरों में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। बाहरी राज्यों से मालवाहक वाहनों में आने वाले श्रद्धालु कई बार हादसे के शिकार हो जाते है। जिला कांगड़ा के देहरा उपमंडल के तहत डाडासीबा के दुरगाईं क्षेत्र में देर रात श्रद्धालुओं से भरा टेंपो खाई में गिर गया। इस दर्दनाक हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 17 लोग घायल हो गए। ये सभी लोग अमृतसर से माता बज्रेश्वरी देवी मंदिर कांगड़ा आ रहे थे।
ये भी पढ़ेः हिमाचलः घर की दूसरी मंजिल में सफाई कर रही महिला का बिगड़ा बैलेंस, नीचे गिरने से मौत
जानकारी के अनुसार जब टेंपो कोटला बेहड़ के पास दुरगाईं पहुंचा तो चढ़ाई चढ़ते समय अचानक बैक हो गया। इस दौरान चालक टेंपो से नियंत्रण खो बैठा और हादसा हो गया। हादसे के बाद एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई जबकि महिला ने आज सुबह अप्ताल में दम तोड़ा। मृतकों की पहचान गुरप्रताप सिंह पुत्र सेठी व हरप्रीत कौर निवासी अमृतसर के रूप में हुई है। गंभीर रूप से जख्मी हुए कुछ लोगों को डाक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज एवं अस्पताल टांडा में भर्ती करवाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।