-
Advertisement
#Jammu_Kashmir : पुंछ में सुरक्षा बलों को मिला आतंकी ठिकाना, भारी मात्रा में हथियार भी बरामद
जम्मू। जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के पुंछ जिला में एक आतंकी ठिकाने (Terrorist Hideout) का पर्दाफाश हुआ है। आतंकी ठिकाने में भारी मात्रा में गोला-बारूद भी बरामद किया गया है। तलाशी अभियान के दौरान पुंछ जिला (Poonch) के हाडीगुडा गांव में इस आतंकी ठिकाने का पर्दाफाश (Busted) हुआ। आतंकी ठिकाना मिलने के बाद सुरक्षा बलों (Security Forces) का तलाशी अभियान भी जारी है। इसके अलावा आतंकी ठिकाने को सुरक्षा बलों ने नष्ट कर दिया है। बताया जा रहा है कि सुरक्षा बलों को आतंकी ठिकाने की खुफिया सूचना मिली थी।
यह भी पढ़ें: किश्तवाड़ में पुलिस पार्टी पर Terrorist Attack, सब इंस्पेक्टर समेत 2 घायल
खुफिया सूचना मिलने के बाद बीएसएफ, सेना और पुलिस की संयुक्त टीमों ने इलाके में तलाशी अभियान झेड़ा। तलाशी अभियान में हाडीगुडा गांव में जंगल में बनाया गया आतंकी ठिकाना बरामद हुआ। इसमें भारी मात्रा में गोला-बारूद और हथियार थे। बताया जा रहा है कि आतंकी ठिकाने में सुरक्षा बलों को एके-47 राइफल, एके-47 राइफल की तीन मैगजीन, 82 कारतूस, चीन निर्मित तीन पिस्टल, पिस्टल की पांच मैगजीन, 33 कारतूस, चार ग्रेनेड, एक यूजीबीएल बरामद हुआ। इसके अलावा कुछ आपत्तिजनक सामग्री भी आतंकी ठिकाने में थी। फिलहाल सुरक्षाबलों की संयुक्त टीमें इलाके में तलाशी अभियान छेडे़ हुए है।