-
Advertisement
#Kupwara में आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फेंका Grenade, दो नागरिक घायल
कुपवाड़ा। जम्मू-कश्मीर (#JammuKashmir) में सीमा पर आए दिन आतंकी भारतीय सेना (Indian Army) पर हमला करते रहते हैं। दक्षिण कश्मीर के कुपवाड़ा जिले (Kupwara) के काकापुरा इलाके में बुधवार को आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड से हमला किया है। इसमें दो स्थानीय लोगों घायल हो गए हैं। सभी को इलाज के लिए नजदीकी अस्पातल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें: #LAC पर 45 साल बाद फायरिंग, भारतीय सेना ने चीन के सैनिकों को खदेड़ा
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकियों ने पुलिस और सीआरपीएफ (CRPF) की एक संयुक्त टीम को निशाना बनाकर यह हमला किया था लेकिन वो अपने टारगेट पर हमला करने में नाकाम रहे और ग्रेनेट सड़क पर फट गया। हमले के बाद आतंकी फरार हो गए। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है और आतंकियों के खिलाफ तलाशी अभियान चलाया हुआ है।