- Advertisement -
श्रीनगर। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में बीजेपी नेताओं पर हो रहे आतंकी हमले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला सूबे के कुलगाम जिले से सामने आया है। यहां पर आतंकियों ने घात लगाकर तीन बीजेपी नेताओं (BJP Leader) पर उस वक्त हमला बोल दिया जब वे अपने घर जा जा रहे थे। गोली लगने से तीनों बीजेपी नेताओं की मौत हो गई। हमले के बाद पूरे इलाके में सनसनी मच गई है। पुलिस और सेना ने पूरे इलाके को घेर कर सर्च ऑपरेशन (Search Operation) शुरू कर दिया है। मृतकों का नाम बीजेपी युवा मोर्चा के महासचिव फिदा हुसैन, उमर रमजान और हारून बेग है।
Saddened to hear about the killing of three BJP workers in Kulgam. Condolences to their families. At the end of the day, its people of J&K who pay with their lives because of GOI’s ill thought out policies.
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) October 29, 2020
इन नेताओं पर यह हमला तब किया गया जब वे घर की ओर जा रहे थे। रास्ते में वाईके पोरा इलाके में घात लगाकर बैठे आतंकियों ने उन पर गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। फायरिंग के बाद आतंकी मौके से फरार हो गए। वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बीजेपी नेताओं को अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई। सुरक्षा बलों ने इस हमले के बाद इलाके में सर्च अभियान शुरू कर दिया है। पुलिस सेना के साथ मिलकर इलाके के एक-एक घर की तलाशी ले रही है। बताया गया है कि आतंकी एक वाहन पर सवार होकर आए थे। हमला करने के बाद मौके से भाग गए। गौरतलब है कि इससे पहले भी घाटी में कई बीजेपी नेताओं पर आतंकी हमला कर मौत के घाट उतारा जा चुका है। इससे डरकर कई बीजेपी पदाधिकारी अपने पद से इस्तीफा भी दे चुके हैं।
- Advertisement -