-
Advertisement
HPTET : टेट की तिथियां हुई जारी-आठ नहीं इस मर्तबा 10 विषयों के लिए होगा
HPTET : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड( HPBOSE) ने स्पेशल एजुकेटर(Special Educator) को अध्यापक पात्रता परीक्षा यानी टेट में जोड़ा है। इस साल बोर्ड की ओर से 10 विषयों की टेट परीक्षा (TET Exam) का आयोजन किया जाएगा जबकि इससे पहले आठ विषयों के लिए टेट होता था। अब इस में स्पेशल एजुकेटर टेट (Special Educator TET)को भी शामिल किया गया है। जाहिर है बोर्ड पहले से ही आठ विषयों की टेट परीक्षा को साल में दो बार आयोजित किया जा रहा है। इसमें टेट टीजीटी आर्ट्स, टीजीटी मेडिकल, टीजीटी नॉन-मेडिकल, जेबीटी, भाषा अध्यापक एलटी, संस्कृत व उर्दू में करवाया जा रहा है। इसके साथ ही अब आगामी वर्ष के लिए दो बार के लिए एक साथ तैयार गए शेड्यूल में उक्त आठ विषयों के साथ स्पेशल एजुकेटर टेट को भी शामिल किया गया है। प्रदेश सरकार की ओर से 21 साल के बाद स्पेशल एजुकेटर के 245 पदों को भरने से पहले टेट परीक्षा पास करना अनिवार्य किया गया है।
साल में दो बार जून व नवंबर माह में आयोजित होगी
उक्त 10 विषयों के टेट परीक्षा साल में दो बार जून व नवंबर माह में एक साथ आयोजित की जाएंगी। इसमें कई परीक्षाएं एक ही दिन में प्रातकालीन व सांयकालीन सत्र के तहत करवाई जाएगी। पहले प्रातकालीन सत्र में 10 से साढ़े 12 बजे, जबकि सांयकालीन सत्र में दो से साढ़े चार बजे तक परीक्षाएं करवाई जाएंगी। स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव विशाल शर्मा के अनुसार बोर्ड अध्यक्ष ने वर्ष 2025 में आयोजित की जाने वाली डीएलएड (D.El.Ed) सामान्य प्रवेश परीक्षा व टेट के लिए तिथियां निर्धारित की हैं, ताकि प्रदेश स्तर के अन्य भर्ती एवं प्रवेश परीक्षा लेने वाले विभागों की ओर से निर्धारित परीक्षा तिथियों का बोर्ड की परीक्षाओं के साथ टकराव की स्थिति उत्पन्न न हो।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group