-
Advertisement
बॉक्स ऑफिस पर द केरल स्टोरी ने मचाई धूम, हर दिन बढ़ रही कमाई
कई तरह के विवादों और बैन करने की मांगों के बीच रिलीज हुई फिल्म ‘द केरल स्टोरी (The Kerala Story) 5 मई को रिलीज हुई है। ये फिल्म इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है। विरोध का सामना करने के बाद भी फिल्म द केरल स्टोरी ने रिलीज ने हर दिन अपनी कमाई में जबरदस्त बढ़ोतरी की है।
बता दें कि फिल्म द करेल स्टोरी को बंगाली फिल्ममेकर से दीप्तो सेन ने डायरेक्ट किया है। पहले दिन इस फिल्म ने 7 से 7.5 करोड़ की कमाई की थी। वहीं, दूसरे दिन शनिवार को इस फिल्म की कमाई बढ़कर 11.22 करोड़ रुपए हो गई। जबकि, तीसरे दिन फिल्म ने जबरदस्त आंकड़ा दर्ज किया है।
तीसरे दिन की इतनी कमाई
फिल्म द केरल स्टोरी ने कल यानी रविवार, 7 मई को 16.60 करोड़ रुपए की कमाई की है। जिसके चलते फिल्म अब तक कुल 35 करोड़ रुपए से ज्यादा की कलेक्शन कर चुकी है।
ये है फिल्म की कहानी
फिल्म द केरल स्टोरी में अभिनेत्री अदा शर्मा (Adah Sharma) एक हिंदू मलयाली नर्स फातिमा बा की भूमिका निभा रही हैं। फातिमा बा उन 32,000 महिलाओं में से एक हैं, जो केरल से लापता हो गई थीं और बाद में आईएसआईएस में भर्ती हो गई थीं। फातिमा बा को इस्लाम कबूल करने के लिए मजबूर किया गया था।
इसके अलावा फिल्म में लव जिहाद के बारे में भी बताया गया है। फिल्म में बताया गया है कि कैसे मुस्लिम पुरुष हिंदू लड़कियों को इस्लाम में परिवर्तित करने और उनके परिवारों को त्यागने के लिए षड़यंत्र करते हैं।
जानें द केरला स्टोरी का विवाद
गौरतलब है कि फिल्म द केरल स्टोरी के टीजर के रिलीज होने के बाद ही फिल्म के खिलाफ याचिका दर्ज की गई थी। कई लोगों ने राजनीतिक नेताओं ने फिल्म की आलोचना करते हुए दावा किया कि ये एक वास्तविक कहानी नहीं है, 32,000 महिलाओं की संख्या नकली है और निर्माता झूठे दावे कर रहे हैं।
की गई बैन की मांग
बता दें कि फिल्म के रिलीज पर बैन की मांग की गई और बहुत जगह इस फिल्म को लेकर विरोध भी किया गया।