-
Advertisement
पानी में तैर रही बत्तख को शेर ने प्यार से पुचकारा, IFS Officer बोले – जंगली हैं बर्बर नहीं
शेर ऐसा जानवर है जिससे हर कोई डरता है आदमी हो या जानवर इसकी दहाड़ से जंगल तक हिल जाता है। अगर कोई आपसे कहे कि शेर (Lion) किसी जानवर का शिकार करने की बजाय उसको प्यार से पुचकार रहा है तो आप यकीन नहीं करेंगे। लेकिन इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो सुर्खियों में है जिसको देखने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे।
How many of you had thought that such large carnivores has a soft heart?
They are wild. But not savages. Respect & adore them. They kill to survive & only when provoked. pic.twitter.com/RwoJ1z1Hjc
— Susanta Nanda (@susantananda3) March 25, 2021
सोशल मीडिया (Social media) पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शेर पानी के किनारे घूम रहा है। वहां बत्तख का बच्चा तैरता हुआ आता है, जिसे देखकर शेर उसे बड़े प्यार से उसको पुचकारने लगता है। शेर अपने पंजे से बत्तख को कई बार सहलाता है।
So Nice. I have always been told that these big cats do not kill unnecessarily. It is perhaps only humans who have descended into such things.
— Vishwas Acharya (विश्वास आचार्यः, ವಿಶ್ವಾಸ ಆಚಾರ್ಯ ) (@VishwasAcharyaN) March 25, 2021
वीडियो देखकर तो आपको भी अंदाजा हो गया होगा कि शेर उसे प्यार कर रहा है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इस वीडियो को आईएफएस ऑफिसर सुशांत नंदा (IFS Officer Sushant Nanda) ने शेयर किया है। नंदा ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा, आप में से कितने लोगों ने सोचा था कि इतने बड़े मांसाहारी का दिल नरम होता है? वे जंगली हैं, लेकिन बर्बर नहीं, उनका सम्मान करें। वे जीवित रहने के लिए शिकार करते हैं और केवल उन्हें उकसाया जाता है। सुशांत के इस पोस्ट पर लोगों ने जमकर कमेंट किए हैं।
My respect to Homo sapiens is decreasing day by day..😢
— Deepak🇮🇳 (@deeps4i) March 25, 2021
Looks darn cute but not sure what happens next ! Love the cat paws whether it’s big or small😍
— 🇮🇳Sridevi🇮🇳 (@SriviKrish) March 25, 2021