-
Advertisement
जिस भिखारी को पति मान लिया, वह निकला कोई और; यूं बदली कहानी
बलिया। यहां के जिला अस्पताल (District Hospital) के फुटपाथ पर बैठे भिखारीनुमा जिस व्यक्ति को एम महिला अपना खोया पति मानकर घर ले आई थी, वह कोई और ही निकला। शनिवार को उस व्यक्ति के परिजन उसे अपने साथ ले गए और इस तरह जानकी देवी की आस एक बार फिर बुझ गई। जानकी देवी ने उस व्यक्ति को पति मानकर गले लगा लिया था। इसका वीडियो हाल में खुद वायरल हुआ।
किस्मत या चमत्कार! #Ballia में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। वीडियो में दिख रही महिला और व्यक्ति पति-पत्नी हैं। पत्नी शुक्रवार को अस्पताल इलाज के लिए आई थी तभी उसकी निगाह एक विछिप्त व्यक्ति पर गई ध्यान से देखा तो व्यक्ति महिला का ही पति निकला जो 10 साल पहले लापता हो गया था।… pic.twitter.com/R52JwRYEPg
— Pawan Shukla (@Shukla8175) July 29, 2023
अगस में सुखपुरा थाना के देवकली गांव निवासी मोतीचंद वर्मा 10 वर्ष पूर्व मां की आंख बनवाने के लिए नेपाल (Nepal) गए थे। मानसिक हालत ठीक न होने के कारण वह नेपाल में ही लापता हो गए। पत्नी जानकी देवी व परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। जानकी देवी शुक्रवार को जिला अस्पताल गई थी। इसी दौरान अस्पताल के बाहर फुटपाथ पर बैठे एक व्यक्ति को देखकर पति समझ बैठी और गले लगा लिया। वह उस व्यक्ति को घर ले आई, तो पूरा परिवार खुशी से झूम उठा। इसकी खबर लगते ही घर पर ग्रामीणों व रिश्तेदारों की भीड़ जुट गई।
यह भी पढ़े:बाइक पर स्टंट दिखाते कॉन्स्टेबल से बनाई रील, फिर मिली यह सजा
बाल और दाढ़ी कटवाई तो भेद खुला
मां के साथ आए व्यक्ति की जब बेटों ने हज्जाम को बुलाकर बढ़े बाल व दाढ़ी कटवाई तो लोगों में चर्चा शुरू हो गई। नहलाने व कपड़ा पहनाने के बाद परिजनों ने उसके मोतीचंद वर्मा न होने की बात की। परिजनों ने पूछताछ की तो उसने बताया कि मैं नगरा थाना के मालीपुर सिसौरा गांव निवासी राहुल राम हूं। उसके बताए पते पर परिजनों ने सूचना दी। शनिवार की शाम को राहुल के परिजन उसे आकर लेते गए।
जानकी देवी का प्रेम देख सब हो गए भावुक
सोशल मीडिया पर शुक्रवार की शाम से एक वीडियो वायरल (Viral Video) हुआ। इसमें जिला महिला अस्पताल के बाहर फुटपाथ पर बैठे एक मानसिक रूप से अस्वस्थ अर्धनग्न व्यक्ति के पास दौड़ती हुई पहुंची। उसने अपना दुपट्टा उतारकर उस व्यक्ति को ओढ़ाते हुए गले लगकर बिलखने लगी। यह देख आसपास सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई। वह किसी की परवाह न कर उस व्यक्ति से रूंधे गले से पागलों जैसी बातें करने लगी। कभी उसके बालों से जू निकालती तो कभी उसे संवारने लगती तो कभी दुपट्टे से उसका शरीर ढकती। वह व्यक्ति किसी को पहचान भी नहीं पा रहा था, चुपचाप बैठा रहा। कुछ लोगों से पूछने पर रोते हुए महिला ने बताया कि 10 वर्ष पूर्व भूले उसके पति मोतीचंद वर्मा हैं, जिनकी कई वर्षों से तलाश में भटक रही हूं। पत्नी का उस व्यक्ति के प्रति प्यार व भाव देख वहां खड़े लोगों की आंखों से आंसू निकलने लगे।