-
Advertisement
HP_Weather: मौसम ने फिर बदली करवट, Rohtang में बर्फबारी-जाने अगले एक सप्ताह के हाल
शिमला। हिमाचल में बीते एक सप्ताह से अधिक समय से शुष्क मौसम ने शुक्रवार देर शाम को करवट बदली। जिला कुल्लू के रोहतांग (Rohtang) व इसके आसपास की ऊंची चोटियों पर शुक्रवार शाम हल्की बर्फबारी (Snowfall) हुई जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। इसके अलावा बारालाचा व कुंजम दर्रा में भी बर्फ के फाहे गिरे हैं। हालांकि अटल टनल रोहतांग (Atal Tunnel Rohtang) के रास्ते वाहनों की आवाजाही सामान्य रूप से जारी है। रोहतांग सहित मनाली की ऊंची चोटी मकरवे, शिकरवे, मनाली पीक, सेवन सिस्टर पीक, लद्दाखी पीक, देउ टिब्बा, हनुमान टिब्बा, दशौहर लेक में हल्के हिमपात होने की सूचना है। जिससे मनाली समेत ऊझी घाटी में में ठंड बढ़ गई है।
यह भी पढ़ें: #HPWeather: #Atal_tunnel खुलते ही पर्यटकों ने निहारी बर्फ से लकदक वादियां, जाने अब कब होगा Snowfall
मौसम विभाग (Meteorological Department ) ने प्रदेश में शनिवार और रविवार को मौसम साफ रहने का अनुमान जताया है। सात दिसंबर से प्रदेश में बारिश (Rain) और बर्फबारी का पूर्वानुमान है। मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में सात और आठ दिसंबर को मौसम खराब रहने के आसार हैं। मैदानी क्षेत्रों में 10 दिसंबर तक मौसम साफ रहेगा। शुक्रवार को शिमला सहित प्रदेश के सभी क्षेत्रों में मौसम साफ रहा। वहीं मौसम विज्ञान केंद्र शिमला (Shimla) ने उच्च पर्वतीय क्षेत्रों किन्नौर व लाहुल-स्पीति सहित चंबा और कुल्लू के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 10 दिसंबर तक मौसम खराब बना रहने की संभावना जताई है। मध्य पर्वतीय क्षेत्रों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा में सात और आठ दिसंबर को बारिश के आसार हैं। मैदानी क्षेत्रों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में 10 दिसंबर तक मौसम साफ रहने और धूप खिलने के आसार हैं।