-
Advertisement

Covid-19 का चरम बीत चुका है; करूंगा US दोबारा खोलने की गाइडलाइंस की घोषणा: ट्रंप
वॉशिंगटन। चीन के वुहान से उपजे कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर पूरी दुनिया में जारी है। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने एक संवाददाता सम्मेलन में बुधवार को कहा कि डेटा से नए मामलों में ‘कोरोना वायरस का चरम बीतने’ के संकेत मिलते हैं। उन्होंने कहा, ‘उम्मीद है, हम अच्छी प्रगति करना जारी रखेंगे।’ बकौल ट्रंप, ‘प्रोत्साहनजनक तरक्की ने हमें देश को दोबारा खोलने के दिशानिर्देशों को अंतिम रूप देने के लिए मज़बूत स्थिति में पहुंचा दिया है।’
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में तब्लीगी जमात कार्यक्रम से आए 3 लोगों में Coronavirus की पुष्टि
इसके अलावा ट्रंप ने आगे कहा कि उनकी सरकार यह जानने की कोशिश कर रही है कि कोरोना वायरस चीन की लैबोरेटरी से आया है या नहीं। ट्रंप ने कहा, “हम इस भयंकर घटना की विस्तृत जांच कर रहे हैं। बतौर फॉक्स न्यूज़, अमेरिकी सरकार में ‘कई सूत्र’ मानते हैं कि इसका पहला संक्रमण चमगादड़-से-मनुष्य में वुहान की लैब में हुआ। इससे पहले ट्रंप ने डब्ल्यूएचओ को अमेरिका से मिलने वाली फंडिंग रोक दी है। बकौल ट्रंप, डब्ल्यूएचओ ने कोरोना वायरस को लेकर चीन की ‘गलत जानकारी’ फैलाई और इस वायरस का प्रसार छिपाने की कोशिश की जिसके लिए उसकी जवाबदेही तय होनी चाहिए। गौरतलब है, 2019 में डब्ल्यूएचओ के कुल बजट का 15% ($40 करोड़) अमेरिका ने दिया था।