-
Advertisement
जमात में शामिल व्यक्ति ने फिर की Isolation से भागने की कोशिश
हरिद्वार। दिल्ली की तब्लीगी जमात में शामिल हुए असम निवासी को हरिद्वार के मेला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड (Isolation Ward) में भर्ती करवाया गया है। लेकिन, यहां इस जमाती ने अस्पताल (Hospital) से भागने की कोशिश की। इस घटना के बाद से प्रशासन (Administration) सतर्क हो गया है। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब जमाती ने भागने की कोशिश की हो, इससे पहले भी वह अस्पताल से भागने की कोशिश कर चुका है। गुरूवार आधी रात जैसे ही इस जमाती के भागने की खबर मिली, पुलिस प्रशासन उसे ढूढ़ने में लग गई। काफी देर बाद वह बाथरूम (Bathroom) में छिपा हुआ मिला।
जानकारी के लिए बता दें, यही जमाती दो दिन पहले भी एंबुलेंस से उतर कर भाग रहा था। उस समय इसे लक्सर की टीम ने सुल्तानपुर में पकड़ा था। बात करें उत्तराखंड (Uttrakhand) में कोरोना वायरस के मामलों की तो उत्तराखंड में कोरोना वायरस के संक्रमण के तीन और मामले सामने आए। ये तीनों मामले जमातियों के ही हैं। बताया जा रहा है कि ये तीन संक्रमित 15 दिनों से राज्य से घूम रहे थे। इससे पहले देहरादून में छह, पौड़ी के कोटद्वार में एक व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि हुई थी। प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क हो गया है।