-
Advertisement
Hamirpur News: छात्रा की गोद में रखे फोन में लगी आग, बाहर फेंका तो हुआ ब्लास्ट
Mobile Blast: हमीरपुर के मुख्य बाजार क्षेत्र में एक निजी आईटीआई संस्थान में पढ़ने वाले लगभग चालीस छात्र (Student) और छात्राएं उस समय बाल-बाल बच गए जब क्लास के दौरान एक रेडमी मोबाइल में आग (Fire in Mobile) लग गई। एक छात्र ने बताया कि मोबाइल एक छात्रा की गोद में रखा था और अचानक उसमें आग लग गई। लड़की घबरा गई और उसने जलता हुआ मोबाइल मुख्य सड़क की ओर फेंक दिया। फोन चारदीवारी वाले साइन बोर्ड में जा गिरा और वहां ब्लास्ट (Blast) हो गया।
पानी की बाल्टियां फेंक कर आग बुझाई
बलास्ट होने से साइन बोर्ड (Sign Board) में आग लग गई। फोन बुरी तरह जल चुका था, बाद में लाइट और मेन स्विच बंद कर साइनबोर्ड के अंदर पानी की बाल्टियां फेंककर आग बुझाई गई। यह घटना इमारत की पहली मंजिल पर हुई और इसके पास ही सुनारों और कपड़ा व्यापारियों की दुकानें हैं।
पुलिस या मोबाइल डीलर को नहीं दी शिकायत
स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर मोबाइल सड़क पर या क्लासरूम के अंदर फट जाता तो स्थिति और भी खराब हो सकती थी। जिस लड़की का मोबाइल फटा वह घबराकर क्लास रूम से अपने घर के लिए निकल गई। अकादमी के एक शिक्षक ने बताया कि मोबाइल फटने के संबंध में अब तक पुलिस या मोबाइल डीलर के पास कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।
-अशोक राणा