-
Advertisement
बदल रहा है LPG की बुकिंग का तरीका ! कहीं से भी Refill कर सकेंगे सिलेंडर
गैस सिलेंडर रिफिल के झंझट से जल्द ही छुटकारा मिलने वाला है। इस पर तेजी से काम चल रहा है ताकि उपभोक्ताओं को आसानी हो सके। सरकार व तेल कंपनियां उपभोक्ताओं के लिए एलपीजी (LPG)गैस बुकिंग और रिफिल (Refill)की पूरी प्रक्रिया को और ज्यादा आसान बनाने के सिस्टम पर काम कर रही हैं। इसके होते ही देशभर में गैस उपभोक्ताओं (Consumers)को गैस बुकिंग व रिफिल में बड़ी आसानी हो जाएगी।
यह भी पढ़ें: अब इस नंबर पर कॉल करने से हो जाएगी आपके LPG Gas Cylinder की बुकिंग
बताया जा रहा है कि आने वाले समय में उपभोक्ता अपने आसपास के किसी भी गैस एजेंसी (Gas Agency)से खाना पकाने वाले यानी रसोई गैस सिलेंडर को बुक कर सकेंगे। यानी नए नियम के लागू होते ही अलग-अलग कंपनियों के रसोई गैस का अंतर खत्म हो जाएगा। यानी फिर चाहे किसी भी कंपनी का सिलेंडर हो,उपभोक्ता दूसरी कंपनी की एजेंसी से भी अपना सिलेंडर रिफिल करवा सकेंगे। मतलब आपके पास आईओसी का सिलेंडर है तो भी आप बीपीसीएल (BPCL)से भी रिफिल करवा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: खुशखबरीः बुकिंग के 45 मिनट बाद ही हो जाएगी Gas Cylinder की डिलीवरी
रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि (IOC)इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम व हिंदुस्तान पेट्रोलियम (HP) तीनों कंपनियां मिलकर इसके लिए एक खास प्लेटफार्म बना रही हैं। इसके लिए बुकिंग (Booking) की वर्तमान व्यवस्था लागू रहेगी,ओटीपी सिस्टम (OTP system)यथावत रहेगा। इसके साथ ही सरकार पांच किलो वाले छोटे गैस सिलेंडर पर भी बड़ी राहत देने जा रही है। इस छोटे गैस सिलेंडर का कनेक्शन बिना किसी एड्रेस प्रूफ के भी ले सकेंगे। इसका सबसे ज्यादा लाभ प्रवासियों (Migrants)को होगा। उन्हें एड्रेस प्रूफ के झंझट से छुटकारा मिल जाएगा।