-
Advertisement
Sirmaur: लानाचेता राज्य सहकारी Bank के तोड़े ताले, मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
नाहन। जिला सिरमौर (Sirmaur) के संगड़ाह उपमंडल के लानाचेता के राज्य सहकारी बैंक (State co-operative bank) की शाखा के ताले तोड़ गए हैं। चोर बैंक से नगदी चोरी करने में कामयाब नहीं हो पाए। जानकारी के अनुसार रविवार रात को अज्ञात चोर बैंक के शटर में लगे ताले तोड़ अंदर घुसे, लेकिन चेस्ट को नहीं तोड़ पाए। चेस्ट तोड़ने की शातिरों ने भरसक कोशिश की, मगर कामयाबी नहीं मिली। सोमवार सुबह जब बैंक के ताले टूटे पाए गए तो बैंक के कर्मियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
यह भी पढ़ें: #Kullu में दिल्ली के लापता व्यक्ति सहित दो की Dead Body बरामद, #Chamba में खाई में गिरा व्यक्ति
संगड़ाह पुलिस इस मामले में कार्रवाई में जुट गई है। बता दें कि करीब एक वर्ष पहले इस बैंक में चोरी (Theft) का प्रयास किया गया था। उस दौरान भी शातिर नाकाम रहे। बैंक के कार्यवाहक प्रबंधक शिकांशु बरमानी ने कहा कि चोर बैंक लूटने में नाकाम रहे हैं। इस बारे पुलिस को सूचना दी जा चुकी हैं। उधर, डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह ने बताया कि बैंक में चोरी के प्रयास के इस मामले की जांच की जा रही है।