-
Advertisement
एसपी हमीरपुर की नाक के नीचे से चोर तीसरी बार कर गए हाथ साफ
हमीरपुर। एसपी ऑफिस हमीरपुर से महज सौ से डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर डांकक्वाली स्थित शिव मंदिर (Shiv Temple) में लगातार तीसरी बार चोरी की घटना सामने आई। यहां पर चोरों ने मंदिर के अंदर मूर्तियों के लिए बने शीशे की बॉक्स को तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। हालांकि मंदिर से कितने रुपयों का चढ़ावा और क्या-क्या चोरी हुआ है इस विषय पर अभी तक कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई है। मामले में पुलिस की छानबीन के बाद यह सब स्पष्ट हो पाएगा।
ये भी पढ़ें-हिमाचलः बिजली की चोरी करते पकड़ा विद्युत बोर्ड का SDO
जानकारी के मुताबिक नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर 7 डांकक्वाली स्थित शिव मंदिर में शुक्रवार देर रात को शातिर चोरों ने इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरी की घटना का खुलासा उस वक्त हुआ जब स्थानीय लोग मंदिर में सुबह पूजा पाठ करने के लिए पहुंचे। दरअसल शातिर चोरों ने मंदिर के अंदर अलग-अलग मूर्तियों के लिए बने बॉक्स को तोड़ने के लिए पत्थर का सहारा लिया और यह पत्थर भी इन बॉक्स के अंदर ही पड़े हुए हैं। याद रहे कि कुछ दिन पहले ही नगर परिषद हमीरपुर के एरिया में स्थित गुरुद्वारा साहिब में भी चोरी की घटना सामने आई थी यहां पर गुरुद्वारा साहिब प्रबंधन समिति की तरफ से सदर थाना हमीरपुर को शिकायत दी गई थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने गुरुद्वारा से दानपात्र को ही चुरा लिया है। इसके बाद अब शिव मंदिर में लगातार तीसरी बार चोरी की यह वारदात सामने आई है। वहीं, सदर थाना हमीरपुर के प्रभारी निर्मल सिंह से जब इस विषय पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है।
बिलासपुर में बस सवार से मिला 50. 6 ग्राम चिट्टा
थाना सदर बिलासपुर की पुलिस ने शाम के समय छडोल के पास गाड़ियों की चेकिंग के लिए नाका लगाया हुआ था। इसी बीच पुलिस ने बिलासपुर की ओर से चंडीगढ़ की ओर जा रही हरियाणा रोडवेज की बस को चेकिंग के लिए रोका। इस दौरान बस में बैठा एक व्यक्ति पुलिस को देखकर घबरा गया। व्यक्ति ने आनन-फानन में अपनी जेब से एक लिफाफा निकालर सीट के नीचे फेंक दिया। वहीं, पुलिस ने जब लिफाफे को चेक किया तो उससे पुलिस को 50.6 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। जिसके बाद पुलिस ने व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया और मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी।