-
Advertisement
Kullu दौरे के बीच शिमला जाएंगे जयराम, फिर सासे के लिए भरेंगे उड़ान
कुल्लू। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) के दो दिन के कुल्लू (Kullu) दौरे में आंशिक परिवर्तन हुआ है। सीएम जयराम ठाकुर 4 जुलाई यानी आज कुल्लू सर्किट हाउस में रुकेंगे। 5 जुलाई को सुबह शिमला के लिए रवाना होंगे। इसके पश्चात सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर अन्नाडेल से सासे मनाली जाएंगे। 10 बजकर 35 मिनट पर सासे से सिसु और इसके पश्चात भुंतर एयरपोर्ट (Bhuntar Airport) पहुंचेंगे। दोपहर 1 बजकर 50 मिनट पर सर्किट हाउस में लोगों की समस्याओं और शिकायतों का निपटारा करेंगे। उनका रात्रि ठहराव कुल्लू में होगा।
यह भी पढ़ें: जेपी नड्डा और सीएम जयराम ठाकुर में हुई राजनीतिक चर्चा, उपचुनाव पर भी मंथन
इससे पहले यह था कार्यक्रम
4 जुलाई को सीएम 1 बजकर 5 मिनट पर भुंतर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। इसके पश्चात वह सर्किट हाउस कुल्लू जाएंगे। सर्किट हाउस कुल्लू से 3 बजे वह सड़क मार्ग से मनाली को रवाना होंगे। रात्रि ठहराव उनका मनाली में होगा। 5 जुलाई को वह 10 बजे सासे में मौजूद रहेंगे। 11 बजकर 30 मिनट पर सिसू में और वहां से हेलीकॉप्टर के माध्यम से 11 बजकर 50 मिनट पर भुंतर आएंगे। इसके पश्चात देव सदन कुल्लू आने का कार्यक्रम था। 1 बजकर 20 मिनट पर वह सर्किट हाउस कुल्लू में मौजूद रहने वालसे थे और वहां लोगों की समस्याओं पर सुनने वाले थे। बता दें कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) हिमाचल के दो दिवसीय दौरे पर हैं। नड्डा आज बिलासपुर पहुंच गए हैं। कल वह मनाली (Manali) के लिए रवाना होंगे। मनाली से अटल टनल रोहतांग का दौरा करने निकलेंगे। वह सिसु तक जाएंगे। इसके बाद कुल्लू में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उपचुनाव को लेकर फीडबैक लेंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…