-
Advertisement
#Himachal में आज अब तक कोरोना Zero, 80 लोग ठीक होने में सफल- एक्टिव केस 686
शिमला। हिमाचल (#Himachal) में अब तक कोरोना (Corona) का एक भी नया मामला नहीं है। वहीं, 80 कोरोना पॉजिटिव ठीक होने में कामयाब रहे हैं। आज अब तक एक कोरोना पॉजिटिव की जान गई है। कांगड़ा (Kangra) जिला में एक ने दम तोड़ा है। पिछले दो दिन हिमाचल में कोरोना के चलते किसी भी मृत्यु दर्ज नहीं की गई थी। हिमाचल में कोरोना का कुल आंकड़ा 56,802 पहुंच गया है। अभी 686 एक्टिव केस (Active Case) हैं। अब तक 55,152 कोरोना पॉजिटिव ठीक हो गए हैं। कोरोना डेथ का आंकड़ा 952 है। हिमाचल में कोरोना रिकवरी रेट (Corona Recovery Rate) 97.09 फीसदी पहुंच गया है। वहीं, डेथ रेट 1.67 फीसदी है। अभी हिमाचल में 1.20 फीसदी ही कोरोना के एक्टिव मामले बचे हैं।
यह भी पढ़ें: देशभर में #CoronaVaccination अभियान शुरू, Delhi AIIMS में सफाई कर्मी को लगा पहला टीका
अब तक किस जिला में कितने मामले और कितने हुए ठीक
प्रदेश में अब तक कोरोना पॉजिटिव का कोई मामला नहीं है। वहीं, कांगड़ा के 28, शिमला (Shimla) के 13, चंबा व मंडी के आठ-आठ, सोलन के 6, कुल्लू व सिरमौर के चार-चार, किन्नौर व ऊना के तीन-तीन, हमीरपुर के दो व बिलासपुर का एक कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) ठीक हुआ है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में ऐसे शुरू हुआ Covid-19 टीकाकरण, 2500 हेल्थ वर्कर्स को लगेगा टीका
किस जिला में कितनों की गई जान और कितने हुए ठीक
शिमला में 262, कांगड़ा में 198, मंडी (Mandi) में 120, कुल्लू में 83, सोलन में 70, चंबा में 50, हमीरपुर में 48, ऊना में 40, सिरमौर में 29, बिलासपुर में 24, किन्नौर में 16 और लाहुल स्पीति में 12 की जान अब तक गई है। शिमला के 9,922, मंडी के 9,683, कांगड़ा के 7,712, सोलन (Solan) के 6,504, कुल्लू के 4,295, सिरमौर के 3,195, बिलासपुर और चंबा (Chamba) में 2,851-2,851, हमीरपुर में 2,837, ऊना में 2,750, किन्नौर में 1,315 और लाहुल स्पीति में 1,237 कोरोना पॉजिटिव अब तक ठीक होने में कामयाब रहे हैं।
यह भी पढ़ें: देशभर में #CoronaVaccination अभियान आज से शुरू, PM Modi करेंगे उद्घाटन
एक्टिव केस और कुल मामले
हिमाचल के दस जिलों में अभी 100 से कम एक्टिव केस हैं। इनमें से 6 में पचास कम सक्रिय मामले बचे हैं। इन जिलों में ऊना में 46, बिलासपुर में 29, चंबा में 22, कुल्लू (Kullu) में 16, किन्नौर में चार व लाहुल स्पीति में तीन एक्टिव केस हैं। वहीं, सिरमौर (Sirmaur) में 87, शिमला में 77, सोलन में 72 और मंडी में 53 सक्रिय मामले हैं। कांगड़ा में 168 और हमीरपुर में 109 एक्टिव केस बचे हैं। कोरोना के कुल आंकड़े की बात करें तो शिमला में 10,265, मंडी में 9,856, कांगड़ा में 8,080, सोलन में 6,646, कुल्लू में 4,396, सिरमौर में 3,311, हमीरपुर में 2,995, चंबा में 2,925, बिलासपुर में 2,905, ऊना में 2,836, किन्नौर में 1,335 और लाहुल स्पीति में 1,252 मामले हैं।