-
Advertisement
संजौली कॉलेज में छात्रों व पुलिस के बीच धक्का मुक्की , माहौल तनावपूर्ण
Scuffle between Students and Police in Sanjauli College: शिमला के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस कॉलेज संजौली (Centre of Excellence College Sanjauli) में आज पुलिस व क्यूआरटी के जवान (Police and QRT personnel)और SFI के छात्रों के बीच जमकर धक्का मुक्की हुई। प्रदर्शन कर रहे छात्र कॉलेज परिसर (College Campus) में घुसने का प्रयास कर रहे थे और मौके पर तैनात पुलिस व क्यूआरटी के जवान उन्हें रोकने का प्रयास कर रही थी। इसी बीच छात्र कॉलेज के गेट के अंदर घुस आए और धरने पर बैठ गए। इससे यहां पर माहौल तनावपूर्ण हो गया। शिमला शहर के सभी कॉलेजों आरकेएमवी, कोटशेरा, इवनिंग कॉलेज से SFI कार्यकर्ता संजौली गेट के बाहर पहुंच गए और नारेबाजी शुरू की। । SFI ने कॉलेज प्रशासन (College Administration)को चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक निष्कासित किए गए छात्रों को वापिस नहीं किया जाता है तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा।
अड़ियल रवैया बदले कॉलेज प्रशासन
छह छात्रों के निष्कासन के विरोध में SFI के छात्र पिछले कई दिनों से कालेज के गेट के बाहर प्रदर्शन( Protest) कर रहे हैं। छात्रों ने कॉलेज प्रशासन को अल्टीमेटम दे रखा था कि अगर उनको वार्ता के लिए नहीं बुलाया जाता तो वे आंदोलन उग्र कर देंगे , जिसके चलते उन्होंने आज जोरदार प्रदर्शन किया। एसएफआई के राज्य सचिव दीनित देंटा ने कहा कि जिन छात्रों को निष्कासित किया गया, वो उस छात्रा के साथ खड़े थे ,जो छेड़छाड़ के खिलाफ अपनी आवाज उठा रही थी। इसके खिलाफ पूरे प्रदेश में आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने कॉलेज प्रशासन (College Administration)को अल्टीमेटम दे दिया है कि छात्र संगठन प्रशासन से निष्कासन को लेकर वार्ता करना चाहता है। लेकिन प्रशासन यदि छात्र संगठन को वार्ता ले लिए नहीं बुलाता तो छात्र जबरदस्ती गेट व बेरिकेट को पार कर अंदर घुसेंगे । उन्होंने कहा कि कॉलेज प्रशासन यदि अपना अड़ियल रवैया नहीं बदलता तो यह आंदोलन पूरे प्रदेश भर में किया जाएगा और सचिवालय तक का घेराव करेंगे।
कई बार शो कॉज नोटिस जारी किए
वहीं कॉलेज प्रिंसिपल भारती भांगड़ा ने कहा कि कॉलेज प्रशासन ने छात्रों को कई बार शो कॉज नोटिस(Show Cause Notice) जारी किए है लेकिन छात्र बाज नहीं आए , शिक्षकों के साथ बदतमीजी व धमकियां दें रहे हैं, जिसके बाद प्रशासन ने पूरे स्टाफ व वूमेन सेल (Staff and Women Cell)की सिफारिश पर 6 छात्रों को निष्कासित किया है। उन्होंने कहा कि छात्रों को बार नार नोटिस दिए गए लेकिन यह छात्र नहीं गुंडे हैं इनका निष्कासन वापस नहीं होगा। वहीं कॉलेज में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए कॉलेज में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है। गेट से लेकर पूरे परिसर में पुलिस व क्यूआरटी के जवान तैनात किए गए है। कॉलेज परिसर में चप्पे पर पुलिस जवान है।