-
Advertisement
चुनाव ना लड़ने की घोषणा पर जानिए क्या बोले प्रेम कुमार धूमल
हमीापुर। प्रदेश में दो बार सीएम रह चुके प्रेम कुमार धूमल के चुनाव ना लड़ने की घोषणा से जहां उनके समर्थकों में सन्नाटा पसरा है वहीं बीजेपी (BJP) में एक खास तरह की हलचल सी महसूस की जा रही है। यही भी विदित है कि प्रेम कुमार धूमल (Prem Kumar Dhumal) ने चुनाव ना लड़ने की जानकारी बहुत पहले ही बीजेपी शीर्ष नेतृत्व को लिखित तौर पर ही दे दी थी। वर्ष 2017 में वह सुजानपुर विधानसभा (Sujanpur Assembly) से प्रत्याशी थे। मगर उन्होंने इसे बीजेपी कार्यकर्ताओं में इस बात को इसलिए जाहिर नहीं होने दिया ताकि संगठन कमजोर ना पड़ जाए। उन्होंने दिल्ली से फोन कर (Call from Delhi) इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने फोन पर कहा है कि मैंने इस बात की जानकारी बहुत पहले ही दे दी थी। वहीं जब दिल्ली में बैठक हुई तब भी मैंने यही कहा कि मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा। क्योंकि अब युवाओं को चुनाव लड़ने का मौका दिया जाए। अब मैं चुनाव लड़ने की बजाय मार्गदर्शन (Guidance) ही करूंगा। मैं अब संगठन को मजबूत बनाने का काम करूंगा। अब इस घोषणा ने उनके समर्थकों में एक सन्नाटा सा पसार दिया है। उनके समर्थक इस बार उन्हें चुनावी मैदान में देखना चाहते थे। अब उनके द्वारा चुनाव ना लड़ने पर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।
यह भी पढ़ें:बीजेपी के पास जिताऊ उम्मीदवार नहीं इसलिए तोड़ा जा रहा कांग्रेस को: मुकेश अग्निहोत्री
वहीं प्रेम कुमार धूमल का जन्म 10 अप्रैल 1944 को हमीरपुर में हुआ था। इनकी आरंभिक शिक्षा मिडिल स्कूल बगबाड़ा में हुई। वहीं इन्होंने मैट्रिक डीएवी हाई स्कूल टौणी देवी (DAV High School Toni Devi) में की। वहीं सन 1970 में इन्होंने दोआबा कॉलेज जालंधर में एमए इंग्लिश में सर्वोच्च स्थान हासिल किया। वहीं इन्होंने पंजाब विश्वविद्यालय जालंधर (Panjab University Jalandhar) में प्रवक्ता के रूप में भी कार्य किया। उसके बाद दोआबा कॉलेज जालंधर चले गए। वहीं इसी दौरान उन्होंने एलएलबी भी की। इन्होंने पहला लोकसभा चुनाव सन 1984 में लड़ा और हार गए। इसके बाद सन 1989 में वह जीत गए। 1991 में फिर हमीरपुर की लोकसभा सीट से विजयी हुए तथा हिमाचल प्रदेश की बीजेपी काई के अध्यक्ष बने।1996 के लोकसभा चुनावों में हार का सामना करना पड़ा। फिर 1998 के विधानसभा चुनावों में बमसन विधानसभा क्षेत्र से जीतकर प्रदेश में बीजेपी-हिविंका गठबंधन के मार्च 1998 से मार्च 2003 तक सीएम रहे। दिसंबर 2007 से दिसंबर 2012 तक वह सीएम पद पर आसीन रहे। पूर्व सीएम प्रो प्रेम कुमार धूमल ने वर्ष 2017 में सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र चुनाव लड़ा लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा। प्रेम कुमार धूमल की पत्नी शीला धूमल दो बेटे अनुराग ठाकुर, अरुण ठाकुर हैं।