-
Advertisement
वो दस देश जिनकी तिजोरी सोने से भरी, भारत की गठड़ी में भी कम नहीं है गोल्ड-जानिए सब कुछ
Gold In India: नेशनल डेस्क। सोने की क्या अहमियत है ये हर कोई जानता है, सोने (Gold) का इस्तेमाल केवल आभूषणों के लिए ही नहीं किया जाता बल्कि किसी भी देश को आर्थिक संकट (Economic Crisis) से उबारने में सोना एक अहम भूमिका अदा करता है। हाल ही में आरबीआई (Reserve Bank of India) द्वारा बैंक ऑफ इंग्लैंड में रखे सोने में से 100 टन सोना भारत लाने की खबर सामने आई, जिसके बाद से एक बार फिर सोना चर्चा में आ गया। इसके बाद से ही लोगों में उत्सुकता बढ़ गई है कि आखिर भारत की गठड़ी में कितना गोल्ड रिजर्व (Gold Reserve) है और दुनिया के बड़े देशों के केंद्रीय बैंकों के पास कितना स्वर्ण भंडार है? आइए हम आपको उन 10 देशों के बारे में बताते हैं, जिनकी तिजोरी सोने से भरी है या जिनके पास सबसे ज्यादा सोना है।
यह भी पढ़े: एंड्रॉयड यूजर्स की तो मौज लग गई, इस फीचर से होंगे कमाल के फायदे
इन 10 देशों के पास है सबसे ज्यादा सोना
अमेरिका – 8,133.46 टन (579,050.15 मिलियन डॉलर)
जर्मनी – 3,352.65 टन (238,662.64 मिलियन डॉलर)
इटली – 2,451.84 टन (174,555.00 मिलियन डॉलर)
फ्रांस – 2,436.88 टन (173,492.11 मिलियन डॉलर)
रूस – 2,332.74 टन (166,076.25 मिलियन डॉलर)
चीन – 2,262.45 टन (161,071.82 मिलियन डॉलर)
स्विट्जरलैंड – 1,040.00 टन (69,495.46 मिलियन डॉलर)
जापान – 845.97 टन (60,227.84 मिलियन डॉलर)
भारत – 822.09 टन (58,527.34 मिलियन डॉलर)
नीदरलैंड्स – 612.45 टन (43,602.77 मिलियन डॉलर)
विदेश में था भारत का 500 टन सोना
आपको बता दें कि भारत (India) का लगभग 500 टन सोना विदेश में रखा हुआ था। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की रिपोर्ट की मानें तो वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही तक भारत की तिजोरी में करीब 800 टन सोना था, जिसमें से 500 टन विदेश में रखवाया गया। अब RBI द्वारा 100 टन सोना भारत वापस लाने के बाद यह आकंड़ा 50-50 फीसदी हो गया है। सबसे ज्यादा सोना अमेरिका के पास है और भारत इस मामले में 9वें स्थान पर है।