-
Advertisement
पहली अप्रैल से होने जा रहे ये बड़े बदलाव, आपकी जेब पर डालेंगे सीधा असर
वित्तीय लिहाज से अप्रैल का महीना बहुत अहम माना जाता है। इस महीने में नये वित्त वर्ष की भी शुरुआत हो जाती है। इसके साथ ही 1 अप्रैल 2023 से कई नियम बदल जाएंगे जो आम लोगों की जेब पर सीधा असर डालेंगे। इनमें कई वित्तीय और निवेशकों से जुड़े काम शामिल हैं। इनमें से कुछ काम 31 मार्च से पहले निपटाना जरुरी है, क्योंकि नई वित्त वर्ष में कई नियमों में बदलाव किया जाता है।
दवाओं के दाम में 12 फीसदी तक इजाफा होने जा रहा है
पहली अप्रैल,2023 से पेन किलर्स से लेकर एंटीबायोटिक और बुखार आदि की दवाओं के दाम में 12 फीसदी तक इजाफा होने जा रहा है। सरकार ने थोक मूल्य सूचकांक में बदलाव के बाद इन दवाओं के दाम में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है।
-दिव्यांगों को 17 सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए 1 अप्रैल से अनिवार्य रुप से केंद्र द्वारा जारी दिव्यांगजनों के लिए विशिष्ट पहचान पत्र संख्या का उल्लेख करना होगा। जिनके पास विशिष्ट पहचान पत्र नहीं है उन्हें यूडीआईडी नामांकन संख्या देनी होगी। अगर आपके पास दिव्यांगता पहचान पत्र नहीं है तो आपको यूडीआईडी पोर्टल पर जाना पड़ेगा और वहां पर विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र के लिए आवेदन करना होगा।
– उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने शुक्रवार को सोना और उससे गहनों की बिक्री और खरीद के नियमों में बदलाव कर दिया। अब नई व्यवस्था 1 अप्रैल से लागू होगी। नए नियम के अनुसार, 31 मार्च , 2023 के बाद चार अंकों के हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन वाले आभूषणों की बिक्री नहीं की जा सकती है। नए नियम के तहत एक अप्रैल से सिर्फ छह डिजिट वाले अल्फान्यूमेरिक हॉलमार्किंग ही मान्य होंगे। इसके बिना सोना और सोने के आभूषण नहीं बिकेंगे। साथ ही चार डिजिट वाली हॉलमार्किंग भी बाजार में पूरी तरह बंद हो जाएगी।
– प्रत्येक महीने की पहली तारीख को एलपीजी गैस के दामों में बदलाव किया जाता है। पहली अप्रैल से एलपीजी के दामों में बढ़ोतरी हो सकती है। मार्च में घरेलू गैस के दाम में भारी बढ़ोतरी हुई थी। जिसके बाद 14.2 किलो रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 50 रुपये और कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 350 रुपये का इजाफा हो गया।
– सरकार ने नई टैक्स व्यवस्था अपनाने वाले इनकम टैक्स पेयर्स को थोड़ी राहत दी है। वित्त विधेयक में संशोधन किया गया है कि सात लाख रुपये से ऊपर जो अतिरिक्त मामूली आय होगी सिर्फ उसी का टैक्स देना होगा। सरल भाषा में समझें तो 7 लाख रुपये की टैक्स फ्री इनकम से कुछ ज्यादा इनकम करने वाले लोगों को केवल सिर्फ एक्स्ट्रा इनकम पर ही टैक्स व्यवस्था 1 अप्रैल से प्रभाव में आएगी।
-1 अप्रैल से टाटा मोटर्स सहित कार बनाने वाली कई बड़ी कंपनियां कीमतों में बढ़ोतरी करने वाली हैं। अगर आप कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो आने वाले 1 दिन में खरीद सकते हैं। 1 अप्रैल से कारों में ओबीडी-2 डिवाइस को गाड़ियों में फिट करना जरुरी होगा इस वजह से कंपनियों ने कीमतों में बढ़ोतरी का फैसला किया है।
-डेट म्यूचुअल फंड्स स्कीम पर मिलने वाले लॉन्ग टर्म कैपिटल गेंस का फायदा अब नहीं मिलेगा। जिन डेट म्यूचुअल फंड स्कीमों में 35 पर्सेंट तक भारतीय इक्विटी में निवेश नहीं है, उनसे होने वाली इनकम को शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन के दायरे में माना जाएगा। ये नियम 1 अप्रैल,2023 से लागू हो जाएंगे।
– दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर एक अप्रैल से सफर मंहगा हो जाएगा। एनएचएआई ने टोल की दरों में करीब 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है। 31 मार्च की रात 12 बजे के बाद टोल 165 रुपये हो जाएगा। हर साल अप्रैल से टोल टैक्स की दर रिवाइज्ड की जाती है।