-
Advertisement
मई में होने वाले ये अहम बदलाव आप की जेब पर डालेंगे सीधा असर
अप्रैल माह का आज आखिरी दिन है। कल से मई महीने की शुरुआत हो जाएगी। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि हर महीने की पहली तारीख को कई बदलाव होते हैं। एक मई से भी कई बदलाव होने जा रहे हैं। ये बदलाव सीधे आपकी जेब पर असर डालेंगे। इन बदलावों में जीएसटी के नियमों के साथ कई और बदलाव शामिल हैं। चलिए इन सब के बारे में आप को विस्तार से बताते हैं……
जीएसटी के कई नियमों में बदलाव किया गया है। नए नियमों का पालन कारोबारियों द्वारा करना जरूरी होगा। किसी भी ट्रांजैक्शन की रसीद 7 दिनों के अंदर इनवॉयस रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर अपलोड करवाना अनिवार्य होगा। नया नियम 1 मई से प्रभावी होगा। गुड्स एंड सर्विस टैक्स यानी जीएसटी में यह बदलाव उन कंपनियों के लिए है, जिनका टर्नओवर 100 करोड़ रुपये या इससे ज्यादा है।
हर महीने की पहली तारीख या पहले हफ्ते में सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में बदलाव होता है। दिल्ली और मुंबई में महीने के शुरुआती हफ्ते में पेटोलियम कंपनियां गैस के दाम में बदलाव करती है। मई महीने की शुरुआत में CNG और PNG की कीमतों में बदलाव हो सकता है। अप्रैल में मुंबई के बाद दिल्ली एनसीआर में सीएनजी और पीएनजी के दाम घट गए थे।
हर महीने की शुरुआत में गैस सिलेंडर के रेट में भी बदलाव होता है। अप्रैल में एलपीजी के कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम कम हुए थे। कंपनियों ने 92 रुपये तक के दाम एलपीजी सिलेंडर पर कम किए थे। दिल्ली में 2253 रुपये में मिल रहे सिलेंडर के दाम घटकर 2028 रुपये रह गए थे। एक साल में दिल्ली में इनकी कीमतों में 225 रुपये की राहत मिली है।
अगर आपका बैंक से संबंधित कोई काम है तो उसे आप अभी फटाफट निपटा सकते हैं। मई महीने में बैंकों में 12 दिन छुट्टियां हैं। देश के अलग-अलग हिस्सों में कुल 12 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। हालांकि बैंक की छुट्टी होने पर आप मोबाइल या नेट बैंकिंग के जरिए अपने कामों को आसानी से निपटा सकते हैं। इसके अलावा आप नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
पंजाब नेशनल बैंक में है और आप ATM से पैसा निकालते हैं तो ये खबर आपके लिए काफी ज्यादा काम की है। 1 मई से पंजाब नेशनल बैंक के ATM लेनदेन से संबंधित नियमों में बदलाव होने वाला है। नियम के अनुसार यदि पंजाब नेशनल बैंक में आपका अकाउंट है और आपके खाते में पर्याप्त पैसा नहीं है फिर भी आप ATM से पैसा निकालते हैं तो आपको इसके लिए कुछ अतिरिक्त शुल्क देना होगा, इसमें GST भी शामिल होगा।
TRAI के द्वारा 1 मई से ऐसा नियम लागू किया जा रहा है जिससे आपके फोन पर कोई भी फर्जी कॉल या मैसेज नहीं आएंगे। TRAI द्वारा एक ऐसा AI Filter लांच किया जा रहा है जो फर्जी कॉल या मैसेज को आप तक पहुँचने से रोकेगा.ये सभी नियम 1 मई से बदलने वाले हैं। आप यदि इनमें से किसी भी क्षेत्र से संबंधित हैं तो आप पर इन नियमों का सीधा असर पड़ सकता है।
यह भी पढ़े:स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में भरे जाएंगे स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 217 पद, डिटेल यहां पर