- Advertisement -
नई दिल्ली। हमारे और आपके घर में अब रसोई गैस का इस्तेमाल होना आम बात है। रसोई गैस सिलेंडर को लेकर हम आप चिंता से मुक्त रहते हैं। मगर क्या आप जानते हैं कि जो गैस सिलिंडर आप इस्तेमाल कर रहे हैं, उसकी एक्सपायरी डेट (Expiry Date) भी होती है? अगर नहीं जानते हैं तो आज हम आपको बता रहे हैं, इसे जानने का तरीका। इसके बाद आप जब भी गैस लेने जाएंगे या गैस की गाड़ी आपको घर पर गैस देने आएगी, तो आप एक्सपायरी जरूर चेक करेंगे।
घर में इस्तेमाल किए जाने वाले गैस सिलेंडर पर तीन लाईनों में सिलेंडर की पूरी डिटेल लिखी होती है, जिनमें सिलेंडर का वजन लिखा होता है। उसके ठीक नीचे गैस सिलेंडर की एक्सपायरी डेट भी लिखी होती है। आपने अक्सर गैस सिलेंडर के वजन के पास एक पीली पट्टी पर ए-22, बी-24 या सी-23, डी-21 भी लिखा दिखता है। इन्हीं चारों अक्षरों को महीनों में बांटा गया है। जो गैस सिलेंडर की एक्सपायरी डेट है। ए का मतलब जनवरी से मार्च तक, बी का मतलब अप्रैल से जून तक, सी का मतलब जुलाई से सितंबर तक, डी का मतलब अक्तूबर से दिसंबर तक होता है।
वहीं, अल्फाबेट के बाद लिखी संख्या बताती है कि आपका सिलेंडर इस्तेमाल करने लायक है या नहीं। वहीं, गैस सिलेंडर खुद इसकी जांच भी करती है। गैस सिलेंडर की जांच गैस प्लांट में की जाती है। अक्सर कुछ लोग सालों तक सिलिंडर को इस्तेमाल नहीं करते है। ऐसे में इस तरह के सिलिंडर की जांच बहुत जरूरी हो जाती है।
- Advertisement -