-
Advertisement
लाइट ना होने पर भी घर को रोशन रखेंगे ये LED बल्ब, इतनी है कीमत
कुछ साल से घरों में एलईडी बल्ब काफी ज्यादा इस्तेमाल किए जा रहे हैं। एलईडी बल्ब के इस्तेमाल से बिजली की काफी बचत होती है। वहीं, केंद्र सरकार ने भी सस्ते एलईडी बल्ब (LED Bulb) की योजना शुरू की है, जिन पर तीन साल की गारंटी भी दी जा रही है। आज हम आपको ऐसे बल्ब के बारे में बताने जा रहे हैं जो बिजली जाने के बाद भी 5 से 6 घंटे तक घर को रोशन रखेंगे।
यह भी पढ़ें- प्याज की कीमतों पर लग सकती है लगाम! सरकार ने उठाया ये कदम
गौरतलब है कि गर्मी का मौसम शुरू हो गया है और पंखे, कूलर व एसी जैसे इलेक्ट्रिक चीजों के इस्तेमाल से ज्यादा बिजली की खपत होती है, जिससे बिजली का बिल भी ज्यादा आता है। इस मौसम में अक्सर बिजली की कटौती होने की समस्या ज्यादा होती है। अब इस समस्या का समाधान हम आपको बताने जा रहे हैं, जिसमें बिना ज्यादा पैसा खर्च कर आप घर को रोशन कर सकेंगे।
बता दें कि मार्केट में इनवर्टर एलईडी बल्ब (Inverter LED Bulb) मिलते हैं, जो खुद चार्ज होकर बिजली जाने के बाद 5 से 6 घंटे तक चलते हैं। अधिकतर घरों में 10w का बल्ब ज्यादा इस्तेमाल होता है, जो कि दमदार बैटरी के साथ आता है। ये बल्ब चालू होने पर ऑटोमेटिक चार्ज होता है और लाइट जाने पर फुल चार्ज रहने पर 4 घंटे तक का बैकअप दे सकता है। इस बल्ब की ऑनलाइन कीमत 499 रुपए है। इसके अलावा सिस्का 9 W Standard B22 इन्वर्टर एलईडी बल्ब भी बेस्ट ऑप्शन है। ये बल्ब भी ऑटोमैटिक चार्जिंग के साथ आता है और फुल चार्ज होने के बाद ये बल्ब 6 घंटे घर को रोशन रख सकता है। इस बल्ब की ऑनलाइन कीमत 399 रुपए है।
वहीं, 12W का इन्वर्टर एलईडी बल्ब 4 घंटे तक बैकअप देता है और ये बड़े कमरों के लिए बेस्ट ऑप्शन है। इस बल्ब की ऑनलाइन कीमत 413 रुपए है। जबकि, एवरीडे 9 w Standard B22 इन्वर्टर एलईडी बल्ब घर में कूल डे लाइट देता है और ये बिजली जाने के बाद 4 घंटे तक घर को रोशन रख सकता है। इस बल्ब की ऑनलाइन कीमत 405 रुपए है। इसके अलावा फिलिप्स 8 W Standard B22 इन्वर्टर एलईडी बल्ब भी 4 घंटे के बैकअप के साथ आता है। इस बल्ब की ऑनलाइन कीमत 399 रुपए है।