-
Advertisement
शादी समारोह में गया था परिवार, पीछे से घर में हाथ साफ कर गए चोर; मामला दर्ज
पालमपुर। हिमाचल के कांगड़ा (Kangra)जिला में शादी समारोह में गए एक परिवार के घर में चोरों (Thieves) ने नगदी पर हाथ साफ कर दिया। मामला उपमंडल पालमपुर (Palampur) के तहत गणेश विहार कालोनी खिलडू पालमपुर में सामने आया है। चोर खिड़की की ग्रिल तोड़ कर घर में घुसे और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित परिवार ने चोरी की शिकायत (Complaint) पुलिस थाना में दर्ज करवा दी है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल : घर के बाहर सो रहा था मालिक, अंदर से गहने, नगदी ले उड़े चोर
पीड़ित सुरेश कुमार पुत्र हरी राम शर्मा निवासी वार्ड नंबर छह गणेश विहार कॉलोनी खिलडू ने अपनी शिकायत में बताया कि वह अपने परिवार के साथ शिमला में एक शादी समारोह (wedding ceremony) में शामिल होने के लिए गए थे। इसी बीच जब वापस घर लौटे तो देखा की खिड़की ग्रिल टूटी हुई थी। घर का सामान बिखरा हुआ था। सामान चेक किया तो नकदी चोरी हुई पाई गई। चोर विदेशी करंसी सहित कुल 45 हजार रुपये चुरा कर ले गए।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में चिट्टे के साथ चार गिरफ्तार, पुलिस को गुप्त सूचना पर मिली कामयाबी
उन्होंने बताया कि जब दरवाजा खोला तो अंदर देखा कि मकान के पीछे खिड़की की ग्रिल अंदर सोफे के ऊपर पड़ी थी तथा कमरों का सामान बिखरा पड़ा था। पुलिस को बुलाकर अपने मकान के समान को चेक करने पर करीब 25000 की नकदी तथा कुछ चीनी करंसी व 2000 रुपये नेपाली करंसी गायब थी। कुल 45000 रुपये करंसी गायब पाई गई है। वहीं पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। अभी तक चोरों का कोई पता नहीं चल सका है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…