-
Advertisement
हिमाचल यहां दूसरे दिन दो घरों के टूटे ताले, सोने-चांदी के गहनों सहित नगदी पर हाथ साफ
ऊना। हिमाचल के ऊना (Una) जिला में चोरों के हौंसले बुलंद हो गए हैं। यहां आज दूसरे दिन चोरों (Thieves) ने दो घरों से सोने चांदी सहित अन्य सामान चोरी कर लिया। घटना पुलिस चौकी संतोषगढ़ के तहत मजारा से सामने आई है। पीड़ितों ने पुलिस में चोरी की शिकायत (Complaint) दर्ज करवाई है। वहीं पुलिस ने भी शिकायत के आधार पर मौके का मुआयना कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में प्रीतो देवी निवासी मजारा ने बताया कि वह अपने बेटे गुरनाम सिंह के साथ अपने नए मकान में रहती है। जबकि पुराना मकान बिल्कुल सामने है। मंगलवार सुबह देखा कि पुराने मकान का ताला कटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो अलमारी में रखा सोने का कड़ा व दो अंगूठी गायब थी, जिसकी कीमत करीब 80 हजार रुपये थी। वहीं साथ लगते परमजीत कौर के घर का ताला काटकर शातिर ने अंदर रखे कुछ बर्तन व चार हजार रुपये की नगदी चोरी कर ली है। प्रीतो देवी ने बताया कि गहनों, बर्तनों व नगदी सहित 90,000 रुपये की चोरी हुई है।
यह भी पढ़ें: देख लीजिए सीएम साहब! आपके हिमाचल प्रदेश की ये है हालत
प्रीतो देवी ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने सूचना के बाद मौके पर पहुंच प्रीतो के ब्यान दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। बता दें कि गत दिवस भी अप्पर बसाल में चोरी की वारदात पेश आई थीए जिसमें शातिरों ने करीब एक लाख रुपये के गहने चुराए थे। एएसपी ऊना प्रवीण धीमान ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं शातिर का भी पता किया जा रहा है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group