-
Advertisement
हिमाचल में चोरों के हौंसले बुलंद, मंदिर और घर को बनाया निशाना, गहने और नगदी उड़ाई
नाहन/नालागढ़। हिमाचल में चोरों (Thieves) के हौंसले बुलंद हो गए हैं। प्रदेश के दो जिला में ताजे मामले सामने आए हैं। इन चोरों ने जहां एक घर में सेंध लगाकर लाखों के गहनों और नगदी पर हाथ साफ किया। वहीं चोरों ने एक मंदिर को भी नहीं छोड़ा। पुलिस ने दोनों मामलों में केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पहला मामला सिरमौर जिला से सामने आया है। चोर ने नाहन के कच्चा टैंक बस स्टैंड के समीप हनुमान मंदिर (Temple) में चोरी की है। चोरों ने मंदिर में रखे दानपात्र को चुरा लिया। हालांकि चोर की यह सारी करतूत सीसीटीवी (CCTV) में कैद हो गई है। मामले की शिकायत स्थानीय निवासी मोहित ने पुलिस में दर्ज करवाई है। उनका कहना है कि चोर के चेहरे पर नकाब होने के कारण उसकी पहचान नहीं हो सकी है।
यह भी पढ़ें: वन विभाग ने मजदूरों को पौधारोपण के लिए नहीं दिए चार लाख साठ हजार रुपए
वहीं दूसरा मामला सोलन के नालागढ़ (Nalagarh) से सामने आया है। यहां अज्ञात चोरों ने एक घर की ग्रिल तोड़ कर अंदर रखे गहनों और नगदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना गांव कोलावाल से सामने आई है। मकान मालिक विजय कुमार ने पुश्तैनी मकान (House) में चोरी (Theft) होने की शिकायत दर्ज करवाई है। अपनी शिकायत में उन्होंने बताया कि देर रात को जब वह घर में सो रहे थे। इसी दौरान चोरों ने घर की ग्रिल तोड़ कर अंदर प्रवेश किया और सोने चांदी के जेवर समेत डेढ़ लाख की नकदी लेकर फरार हो गए। वहीं पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।