-
Advertisement
हाथ से नहीं गिरनी चाहिए पूजा की ये चीजें, जीवन में आती हैं मुश्किलें
बहुत बार ऐसा होता है कि पूजा (Puja) करते समय हमारे हाथों से कुछ सामान छूटकर अनजाने में गिर जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, ऐसी घटनाओं को अशुभ माना जाता है। आज हम आपके ऐसी कुछ चीजों के बारे में बताएंगे, जिनका पूजा के दौरान गिरना अपशकुन माना जाता है।
कहा जाता है कि पूजा के दौरान सिंदूर के गिरने का मतलब है कि पति और परिवार पर किसी तरह की मुसीबत आने वाली है। अगर किसी के हाथ से सिंदूर गिर जाता है तो उसे इसे पैर के साथ या झाड़ू के साथ साफ नहीं करना चाहिए, बल्कि साफ कपड़े से उठाकर डिब्बी में रख लेना चाहिए। इसके अलावा पूजा के दीपक (Deepak) का गिरना भी किसी अनहोनी का संकेत देता है। कहा जाता है कि ऐसा होने का मतलब है कि देवता नाराज होते हैं। ऐसा होने पर आपको कुल देवता की पूजा करनी चाहिए और दो दीपक जलाने चाहिए।
कई बार ऐसा होता हो कि हमारे हाथ से पूजा का प्रसाद गिर जाता है। ऐसा होने पर तुरंत प्रसाद को उठाकर माथे पर लगा लेना चाहिए और फिर पानी में प्रवाहित कर देना चाहिए या किसी गमले में डाल देना चाहिए। प्रसाद का गिरना किसी इच्छा का पूरी होते-होते रह जाना माना जाता है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, भगवान की मूर्ति (Statue) का गिरकर टूटना भी अशुभ माना जाता है। माना जाता है कि इससे परिवार के वरिष्ठ सदस्य पर कोई ना कोई संकट आने का संकेत होता है। साथ ही परिवार में किसी प्रकार का बड़ा उथल-पुथल भी हो सकता है। ऐसे में इस खंडित मूर्ति को पानी में प्रवाहित कर देना चाहिए। इसके अलावा पूजा के कलश का हाथ से गिरना भी अशुभ संकेत माना जाता है। माना जाता है कि जल के कलश के गिरने से पितर नाराज होते हैं और परिवार को परेशानी का सामना करना पड़ता है।