-
Advertisement
खतरनाक है China की ये App, फोन में है तो फौरन करें डिलीट
नई दिल्ली। फोन और ऐप्स में वायरस का खतरा हमेशा बना रहता है। अब एक नई रिपोर्ट के अनुसार मैलिशयस मोबाइल ऐप्स (Malicious mobile apps) की कुल संख्या पिछले साल के पहली तिमाही की तुलना में 2020 की पहली तिमाही में दोगुनी हो गई है। इस रिपोर्ट में इससे भी ज्यादा खतरनाक बात का खुलासा हुआ है। साइबर सिक्योरिटी फर्म Upstream System ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि 2020 के सबसे खतरनाक ऐप ‘Snaptube’ को 4 करोड़ लोगों ने डाउनलोड किया है।
यह भी पढ़ें: लगातार दूसरे दिन बढ़े Petrol और Diesel के दाम; कल 83 दिन बाद बढ़ा था रेट
बिना परमिशन ही यूज़र्स को प्रीमियम सर्विस के लिए कर देता है साइन-अप
स्नैपट्यूब को China की एक कंपनी Mobiuspace ने बनाया है। रिपोर्ट के मुताबिक ये ऐप फोन में डाउनलोड होने के बाद बिना परमिशन के ही यूज़र्स को प्रीमियम सर्विस के लिए साइन-अप कर देता है। इसके अलावा ये ऐड-क्लिक एक्टिविटी भी कर सकता है, जिसमें वह विज्ञापनों को खुद ही डाउनलोड और उस पर क्लिक भी करा देता है। इस ऐप से यूज़र्स पॉपुलर वीडियो और ऑडियो स्ट्रीमिंग साइट जैसे यूट्यूब और फेसबुक की वीडियो और ऑडियो डाउनलोड कर सकते हैं। पता चला है कि Snaptube की खुद की वेबसाइट भी है। इस वेबसाइट के मुताबिक ऐप को दुनियाभर में 30 करोड़ से ज़्यादा यूज़र्स ने डाउनलोड किया है। ये भी सामने आया है कि ये ऐप हुवावे की App Gallery पर भी मौजूद है।
प्ले स्टोर से पहले ही डिलीट कर दी गई है ये ऐप
रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले साल 7 करोड़ से ज्यादा फ्रॉड ट्रांजेक्शन स्नैपट्यूब के ज़रिए की गई थीं। वहीं इस साल ऐसी 3 करोड़ से ज़्यादा फ्रॉड ट्रांजेक्शन सामने आ चुकी हैं, जिसे Secure-D प्लेटफॉर्म ने ब्लॉक किया है। जानकारी के लिए बता दें कि गूगल ने इस ऐप को प्ले स्टोर से पहले ही डिलीट कर दिया था, लेकिन यूज़र्स अभी भी इसे थर्ड-पार्टी से डाउनलोड कर रहे हैं। अगर आप एंड्रॉयड यूज़र हैं और आपके फोन में ये ऐप है तो इसे फौरन डिलीट करने की सलाह दी गई है।