-
Advertisement
आसमान में ऐसे दिखती है चमकती बिजली, नासा के अंतरिक्ष यात्री ने शेयर किया Video
आपने आसमान में बिजली चमकते हुए तो कई बार देखा होगी, लेकिन वीडियो में इसको देखना कितना रोमांचकारी होगा ये आप समझ ही सकते होंगे। नासा (Nasa) के अंतरिक्ष यात्री (Astronaut) बॉब बेनकेन (Bob Behnken), जो वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर सवार हैं, उन्होंने सोशल मीडिया पर आसमान से बिजली का एक अद्भुत दृश्य साझा किया। वीडियो काफी काफी वायरल (Viral) हो रहा है। बेनकेन द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि धरती के ऊपर काले बादल हैं। इस वीडियो को धरती से 400 किलोमीटर ऊपर से लिया गया है। क्लिप में बिजली की वायलेट चमक दिखाई देती है। बिजली की इस चमक को सोशल मीडिया पर अद्भुत बताया जा रहा है।
https://twitter.com/
नौ-सेकंड के वीडियो (Video) को साझा करते हुए बेनकेन ने लिखा, ‘ऊपर से बिजली के दृश्य। वायलेट फ्रिंज मंत्रमुग्ध कर रहे हैं।’ देखें यह वायरल वीडियो … इस वीडियो को 22 जुलाई को शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक इसे 80 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं। लोगों को यह वीडियो खूब पसंद आ रहा है। कई लोगों ने पहली बार ऐसा नजारा देखा। बॉब बेकनकेन उन दो अंतरिक्ष यात्रियों में से एक हैं जिन्होंने मई में स्पेसएक्स की पहली चालक दल की उड़ान में अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (International Space Station) की यात्रा की थी। वह दोस्त और सहयोगी डग हर्ले के साथ वहां गए थे। दोनों ने अंतरिक्ष से ग्रह पृथ्वी के कई अद्भुत दृश्य साझा किए हैं। इस महीने की शुरुआत में, बेनकेन ने धूमकेतु नॉयस के सुंदर दृश्यों को भी साझा किया था क्योंकि यह पृथ्वी की वक्रता के निकट एक चमकते हुए बिंदु के रूप में दिखाई दिया था।