-
Advertisement
महंगा सही, लेकिन इस कोर्स को पूरा करते ही 10 गुना बढ़ेगी आपकी सैलरी
(करियर डेस्क)/ नई दिल्ली। अगर आप अपनी नौकरी से ऊब चुके हैं और रोज एक जैसे काम और तरक्की (Progress) की चिंता लिए जी रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) अहमदाबाद के इस स्पेश्यलाइजेशन के कोर्स (Specialization Course) को पूरा कर आप अपनी सैलरी को 10 गुना तक बढ़ा सकते हैं।आईआईएम अहमदाबाद का एमबीए-पीजीपीएक्स (MBA-PGPX Course) कोर्स इस समय देशभर के नौकरीपेशा लेागों को खूब भा रहा है, क्योंकि इसमें नौकरी का अनुभव और कोर्स करने के लिए अधिकतम आयु सीमा का बंधन न होना प्रोफेशनल्स (Professionals) को कभी भी करियर ग्रोथ का मौका देता है। इस कोर्स के लिए मिनिमम एज लिमिट 25 साल है। यह एक साल का कोर्स है।
चार साल नौकरी का अनुभव
इसमें दाखिले के लिए आपके पास वैध जीमैट/जीआरई स्कोर कार्ड (GMAT/GRE Score Card) होना चाहिए। जीमैट/जीआरई स्कोर कार्ड पांच साल के लिए वैध होता है। इस कोर्स में दाखिला लेने के लिए एक सबसे बड़ी जरूरत है आपके पास नौकरी का अनुभव। ग्रेजुएशन करने के बाद आपके पास कम के कम चार साल का फुल टाइम वर्क एक्सपीरिएंस (Work Experience) होना चाहिए।
यह भी पढ़े:SBI में नौकरी चाहिए तो देर ना करें, 8 हजार से ज्यादा पदों पर होनी है भर्ती
आवेदन की आखिरी तारीख 18 दिसंबर
अनुभव और जीमैट/जीआरई स्कोर कार्ड के जरिए आप एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद आपके एप्लीकेशन को शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा। फिर आपका इंटरव्यू होगा। आईआईएम इस कोर्स के लिए साल में तीन बार आवेदन आमंत्रित करता है। जैसे 2024-25 के बैच के लिए इस साल तीन बार आवेदन मंगाए गए थे। तीसरे राउंड में आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 दिसंबर 2023 है। आवेदन के आधार शॉर्टलिस्ट (Shortlist) किए गए लोगों के जनवरी 2024 में इंटरव्यू होंगे। इंटरव्यू में पास करने वाले एग्जीक्यूटिव अगले साल के कोर्स में दाखिला पा सकेंगे।
फीस 35 लाख रुपये
इस कोर्स के लिए चयनित एग्जीक्यूटिव को 33 से 35 लाख रुपये बतौर फीस भरना होगा। अगर आप सिंगल एकॉमडेशन चुनते हैं तो आपको 33 लाख और अगर आप मैरिड स्टूडेंट हाउसिंग चुनते हैं तो 35 लाख रुपये की फीस भरनी होगी। इसमें करीब-करीब हर खर्च शामिल है। यह फीस आपको बहुत ज्यादा लग सकती है, लेकिन कोर्स के लिए चयनित होने के बाद देश के सभी बड़े बैंक आपको लोन देते हैं।
6 महीने में चुका देंगे फीस का लोन
2023 में इस कोर्स में 140 एग्जीक्यूटिव थे। इसमें से 130 ने आईआईएम के जरिए प्लेसमेंट की सुविधा ली। इसमें से 128 एग्जीक्यूटिव का प्लेसमेंट हो गया। अब आते हैं पैकेज पर। इंडिया के भीतर प्लेसमेंट (Placement) पाने वाले एग्जीक्यूटिव में अधिकतम पैकेज (Package) 1 करोड़ 8 लाख रुपये तक गया। यहां मिनिमम पैकेज 18 लाख का था। वहीं विदेश में नौकरी पाने वाले एग्जीक्यूटिव का अधिकतम पैकेज 1.77 करोड़ का रहा, जबकि मिनिमम पैकेज करीब 68 लाख रुपये का था।