-
Advertisement
भारत -न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज से बाहर हुआ ये खिलाड़ी, टीम को लगा झटका
Ind vs NZ: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले ही न्यूजीलैंड (New Zealand)को बड़ा झटका लगा है। न्यूजीलैंड का तेज गेंदबाज बेन सियर्स (Bowler Ben Sears) के सीरीज से बाहर हो गया है। बेन सियर्स इंजरी के चलते इंडिया( India) नहीं आ रहे। 26 साल के गेंदबाज को श्रीलंका दौरे (Sri Lanka Tours) पर ट्रेनिंग के दौरान कोहनी में चोट लगी थी दर्द की शिकायत के बाद पहले तो बेन सियर्स के भारत आने के कार्यक्रम को स्थगित किया गया था। फिर स्कैन में उनकी इंजरी की गंभीरता का पता चलने के बाद मेडिकल सलाह पर उन्हें भारत दौरे से दूर रखने का फैसला न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने किया है । बेन सियर्स की जगह अब जैकब डफी (Jacob Duffy) इंडिया आकर कीवी टीम को जॉइन करेंगे।
बेन सियर्स के बाहर होने के बाद अब न्यूजीलैंड की टीम में उनकी जगह जैकब डफी लेंगे, जिनके नाम पर फर्स्ट क्लास क्रिकेट (First Class Cricket) में 299 विकेट हैं। घरेलू क्रिकेट में वो ओटागो के ऑल टाइम लीडिंग विकेट टेकर हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए 6 वनडे और 14 -20 इंटरनेशनल खेले हैं। टेस्ट क्रिकेट में अभी उनका डेब्यू करना बाकी है। न्यूजीलैंड के लिए समस्या अब और बढ़ सकती हैं अगर केन विलियमसन भी इंडिया नहीं आते हैं। फिलहाल कहा गया है कि वो इंजरी की वजह से पहले टेस्ट से बाहर रहेंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group