- Advertisement -
जोगेंद्रनगर/डाडासीबा। हिमाचल के मंडी (Mandi) और कांगड़ा जिला में चरस (Charas) और चिट्टा बरामद हुआ है। दोनों मामलों में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार (Arrest) किया है। पहला मामला मंडी जिला के जोगेंद्रनगर से सामने आया है। यहां पालमपुर निवासी दो आईटीआई (ITI) होल्डर्स को पुलिस ने एक किलो 529 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि मंडी-पठानकोट एनएच पर हराबाग के नजदीक नाकाबंदी के दौरान जब पुलिस वाहनों की तलाशी ले रही थी तभी घटासनी से जोगेंद्रनगर की ओर आ रहे आईटीआई पास दो युवाओं से 1.529 किलोग्राम चरस बरामद हुई। आरोपियों की पहचान 24 वर्षीय अनीश गांव स्नोह, जिला कांगड़ा और 24 वर्षीय मुनीष गांव हलदरा, तहसील थुरल पालमपुर, जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
इसी तरह से दूसरा मामला जिला कांगड़ा (Kangra) से सामने आया है। यहां उपमंडल देहरा के तहत पुलिस चौकी रानीताल की टीम ने रानीताल में ही एक 28 वर्षीय युवक से 5.38 ग्राम चिट्टा (Chitta) बरामद किया है। बताया जा रहा है कि स्टेट नारकोटिक्स सेल कांगड़ा एवं रानीताल पुलिस ने यह संयुक्त आपरेशन किया। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी देहरा अंकित शर्मा ने बताया कि पुलिस ने उक्त अपराधी की गाड़ी भी जब्त कर ली है। साथ ही आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
- Advertisement -