-
Advertisement
Kullu में युवक की मौत मामले में बिजली बोर्ड के JE सहित 3 लाइनमैन गिरफ्तार
कुल्लू। कुल्लू (Kullu) जिला मुख्यालय के समीप ढालपुर में बिजली पोल पर काम करते वक्त एक युवक की मौत मामले में पुलिस (Police) ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने मामले में गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करते हुए संबंधित सर्किल के बिजली बोर्ड (Electricity Board) के जेई (JE) और तीन लाइनमैन को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है। 25 मई को ढालपुर भुट्ठी चौक में बिजली लाइन को दुरुस्त करते करंट लगने से सैंज घाटी के 32 वर्षीय मान सिंह की मृत्यु हुई थी।
यह भी पढ़ें: Sirmaur में मां-बेटी की Corona रिपोर्ट फिर आई पॉजिटिव, अब दोबारा Check होंगे सैंपल
डीएसपी (DSP) हेड क्वार्टर प्रियांक गुप्ता ने बताया कि गत दिनों ढालपुर में बिजली लाइनों की रिपेयरिंग के दौरान हादसा हुआ था, जिसमें करंट लगने से युवक बुरी तरह से झुलस गया था। चंडीगढ़ पीजीआई (PGI) ले जाते समय रास्ते में युवक की मौत हो गई थी। उन्होंने कहा कि पहले 336 आईपीसी के तहत मामले में छानबीन अमल में लाई थी, जिसके बाद तफ्तीश में बिजली विभाग के जेई और 3 लाइनमैन की गलती सामने आई। जांच में सामने आया कि उन्होंने शटडाउन नहीं लिया, जिससे यह हादसा हुआ। इसके बाद इस मामले में 304 आईपीसी के तहत कार्रवाई अमल में लाई है। उन्होंने कहा कि चारों को गिरफ्तार कर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है।