-
Advertisement
Himachal: एक मोबाइल चोरी करने के मामले में तीन गिरफ्तार
पांवटा साहिब। हिमाचल (Himachal) के सिरमौर (Sirmaur) जिला के उपमंडल के गोंदपुर में हुई मोबाइल (Mobile) चोरी के मामले में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार (Arrest) किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरीशुदा मोबाइल भी बरामद कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार अनुज कुमार पुत्र प्रमेश्वर दीन गांव बरगावां, डाकघर पुरा बहादुर तहसील टलीयामा जिला हरदोई उत्तर प्रदेश ने पांवटा थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि पांवटा साहिब (Paonta Sahib) के एनएस कंपनी फैक्ट्री गोंदपुर में काम करता है। उसके कमरे के नजदीक रोहित कुमार, विमल कुमार व अभिषेक भी गोंदपुर में रहते हैं।
यह तीनों लोग देर रात को समय इसके कमरे में आए। वह और इसका साथी निर्मल सो रहे थे। इनके आते ही उसकी व निर्मल की नींद खुल गई। नींद खुलता देख यह तीनों लोग इसके कमरे से बाहर भाग गए। जबकि इसके कमरे की लाइट जली थी। उसने भागते समय उन तीनों का पीछा किया, लेकिन बाहर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। जब यह वापस अपने कमरे में आए तो देखा कि बिस्तर से मोबाइल गायब था। पुलिस (Police) ने अनुज की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए रोहित कुमार, विमल कुमार और अभिषेक को गिरफ्तार किया। डीएसपी वीर बहादुर (DSP Veer Bahadur) ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मोबाइल चोरी के मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है और उनसे मोबाइल भी रिकवर किया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group