- Advertisement -
सोलन/पांवटा। हिमाचल में एक युवती सहित तीन लोगों की मौत हो गई है। यह मौतें अलग अलग जगहों पर हुई है। इसमें एक युवती की सोलन में सड़क हादसे में जान चली गई। वहीं सिरमौर जिला के पांवटा साहिब में एक 20 वर्षीय युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली है। इसी तरह से तीसरा हादसा परवाणू से सामने आया है। यहां लुधियाना के एक व्यक्ति की होटल (Hotel) की छत से गिरकर मौत हो गई है। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
Road-accident
पहला मामला सोलन (Solan) जिला के बद्दी-नालागढ़ एनएच पर पेश आया। यहां एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से युवती की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवती एक व्यक्ति के साथ स्कूटी पर सफर कर रही थी। इसी दौरान बद्दी बैरियर के पास एक ट्रक की चपेट (Road Accident) में आ गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। लेकिन डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया। जबकि व्यक्ति को गंभीर चोट पहुंची। मृतक युवती की पहचान आरती पुत्री साहबदिन निवासी गांव जस्सलपुर मोतीगंज तहसील बिकापुर जिला फैजाबाद उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
वहीं दूसरा मामला सिरमौर (Sirmaur) जिला के पांवटा साहिब से सामने आया है। यहां 20 साल के युवक अजय पुत्र संदीप मूल रूप से नुक्कड़, सहारनपुर, उत्तर प्रदेश ने किराये के कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। वह पांवटा साहिब (Paonta Sahib) के बद्रीपुर में किराए के मकान में रहता था। मकान मालिक ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। युवक के पिता संदीप ने पुलिस को बताया कि वह अपने बेटे को समझाते समझाते थक गया था। वह स्मैक का आदी हो चुका था। पिता ने यह भी बताया कि पिछले महीने ही उसका बेटा 4 महीने तक नशा मुक्ति केंद्र में रहने के बाद घर लौटा था।
सोलन जिला के परवाणू (Parwanoo) में एक व्यक्ति की होटल की छत से गिरकर मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस को सूचना मिली कि होटल शैली सेक्टर-1 के पीछे एक व्यक्ति गिरा पड़ा है जो मृत लग रहा है। सूचना मिलने के बाद सहायक उप निरीक्षक शमीम अख्तर मौके पर पहुंचे। वह होटल मालिक हरजिंदर सिंह, मैनेजर दिनेश कुमार, सुमित कुमार से मिले। वहीं, एक व्यक्ति गली में औंधे मुंह गिरा मिला। जिसके मुंह से काफी खून निकला हुआ था। होटल मैनेजर दिनेश ने मृतक का नाम अवतार सिंह (34) पुत्र उत्तम सिंह निवासी मकान नंबर-82 रामनगर गांव व लुधियाना हाल कर्मचारी शैली होटल सेक्टर-1 परवाणू बताया।
- Advertisement -