-
Advertisement
बीजेपी सांसद के घर के पास बमबारी, एक बच्चे समेत तीन घायल
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों से पहले यहां की राजनीति हिंसक रूप ले रही है। यहां आए दिन किसी ना किसी पार्टी के चुनावी कार्यक्रम या रैली में हिंसक झड़प की घटनाएं सामने आ रही हैं। अब फिर इस तरह का मामला सामने आया है। उत्तरी 24 परगना के जगदल में बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह (BJP MP Arjun Singh) के घर से पास क्रूड बम से हमला किए जाने की खबर है, जिसमें एक बच्चे समेत तीन लोग घायल हुए हैं। अर्जुन सिंह बैरकपुर से बीजेपी के सांसद हैं और यह घटना उनके घर के नजदीक 18 नंबर गली में घटित हुई। सांसद के अनुसार बम हमले (Bomb attack) करीब 15 स्थानों पर किए गए हैं। यहां पर पुलिस ने सीसीटीवी लगवाए थे जिसको तीन लोगों और उनके सहयोगियों ने तोड़ दिया है। वहीं, बीजेपी नेता मुकुल रॉय ने कहा कि हम इन हमलों की शिकायत चुनाव आयोग से करेंगे।
यह भी पढ़ें: कोरोना की वेव को अभी नहीं रोका तो फिर संभाल पाना होगा मुश्किल : PM
BJP alleges crude bomb hurled at the residence of party MP Arjun Singh in Barrackpore. Police and central forces at spot! pic.twitter.com/FFWwcNSefD
— Soumyajit Majumder (@SoumyajitWrites) March 17, 2021
इस घटना को लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्य प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) पर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि टीएमसी हिंसा की राजनीति का पर्याय है। आचार संहिता के लागू होने के बाद भी गुंडे वहां बमबारी और गोलियां बरसा रहे हैं। चुनाव आयोग को इसे एक चेतावनी के रूप में लेना चाहिए वरना हमें संदेह है कि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से नहीं हो पाएगा।
यह भी पढ़ें: सांसद राम स्वरूप शर्मा के निधन पर राष्ट्रपति कोविंद व पीएम मोदी सहित कई मंत्रियों ने जताया शोक
बताया जा रहा है कि कुछ अज्ञात लोगों ने 17 नंबर की गली की ओर बम फेंके थे, लेकिन यह बम भाटापारा नगर पालिका के 18 नंबर वार्ड तक पहुंच गए। शाम के समय शुरू हुई बमबारी की घटना के बाद स्थानीय लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। घटना के तुरंत बाद जगदल पुलिस जैसे ही मौके पर पहुंची, एक बम कथित तौर पर उसके सामने भी गिरा। इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस के सामने विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह भी मौके पर पहुंचे और और पुलिस प्रशासन को फटकार भी लगाई। अर्जुन सिंह ने यह भी चेतावनी दी कि अगर पुलिस इसके खिलाफ कदम नहीं उठाती है तो खेल बहुत खतरनाक होगा और तृणमूल कांग्रेस और उनके गुंडे खत्म हो जाएंगे।