- Advertisement -
नाहन। सिरमौर (Sirmaur) जिला में देर शाम एक बड़ा सड़क हादसा (Road Accident) पेश आया है। यहां शादी समारोह से लौट रही एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो सगे भाइयों सहित 3 की मौत हो गई। जबकि हादसे में एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे सोलन अस्पताल रेफर किया गया है। हादसा जिला के दुर्गम क्षेत्र नोहराधार के तहत भुटली मानल-बोगधार संपर्क पर पेश आया।
जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त कार (Car) में 4 लोग सवार थे। भुटली मानल निवासी ओमप्रकाश अपनी कार में सवार होकर फावगा से एक शादी समारोह से वापिस घर की ओर आ रहे थे। ओम प्रकाश के साथ कार में उनके गांव के रहने वाले कमलराज व सुदर्शन सहित दीदग निवासी राकेश उर्फ गुल्लू भी सवार थे। इसी बीच शादी समारोह (Marriage Ceremony) से तीन-चार सौ मीटर आगे चालक ओमप्रकाश कार से नियंत्रण खो बैठा और कार करीब 150 मीटर नीचे लानाचेता सड़क पर जा गिरी। स्थानीय लोगों ने इन सभी को प्राथमिक उपचार के लिए सिविल अस्पताल राजगढ़ ले जाया गया, लेकिन अस्पताल में पहुंचने से पहले ही भुटली मानल निवासी दो सगे भाई 55 वर्षीय कमलराज व 52 वर्षीय सुदर्शन, 46 वर्षीय दीदग निवासी राकेश उर्फ गुल्लू की मौत हो गई। जबकि 45 वर्षीय ओमप्रकाश की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल सोलन रैफर कर दिया गया है। एएसपी बबीता राणा ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि हादसे में 3 लोगों की मौत हुई है। तीनों शवों का सोमवार को पोस्टमार्टम करवा उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।
- Advertisement -