- Advertisement -
शिमला। गुडती गांव में शादी समारोह (Marriage) से घर को लौट रहे एक व्यक्ति की कार सड़क से लुढ़क गई। कार लगभग सौ से 150 मीटर नीचे जा गिरी। यह हादसा नेरुवा थाना (Neruva Police Station) के अंतर्गत नेवल टिक्क्री पंचायत में पेश आया। जानकारी के अनुसार कार (Car) में एक ही व्यक्ति सवार था, जिसकी मौका पर ही मृत्यु (Death) हो गई है । मृतक की पहचान ग्राम पंचायत मुडली निवासी श्विक्रमश् (32) पुत्र पदम सिंह गांव धनाडा डाकघर भराणू तहसील नेरूवा जिला शिमला (Shimla) के रूप में की गई है । उपरोक्त व्यक्ति गुडती गांव से शादी समारोह के बाद वापस अपने घर की ओर जा रहा था, लेकिन गुडती गांव से लगभग 2/3 किलोमीटर आने के बाद ही गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई । मृतक के शव को स्थानीय लोगों व पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए सिविल अस्पताल नेरुवा लाया जा रहा है । दुर्घटना के कारणों का अभी तक कोई पता ना चला है कि किस कारण यह गाड़ी दुर्घटना हुई है ।
- Advertisement -