-
Advertisement
तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा ने जोनल अस्पताल धर्मशाला में लगवाई कोरोना वैक्सीन
धर्मशाला। हिमाचल में कोविड वैक्सीनेशन (Corona vaccination) का कार्य तेजी से चल रहा है। इसी कड़ी में आज तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा ( Tibetan religious leader DalaiLama) ने कोरोना वैक्सीन ( Corona vaccine) लगवाई। शनिवर सुबह तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा जोनल अस्पताल धर्मशाला पहुंचे और वहीं पर उन्हें कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई।
यह भी पढ़ें: पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने डीडीयू अस्पताल में लगवाई कोविड वैक्सीन
तिब्बती प्रशासन ने दो महीने पहले कोरोना वैक्सीन लगवाने आग्रह किया था। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने सरकार को प्रस्ताव भेजा था। विभाग के प्रस्ताव पर सरकार की मंजूरी मिलने के बाद शनिवार सुबह क्षेत्रीय चिकित्सालय धर्मशाला में दलाई लामा को कोरोना टीकाकरण की पहली डोज दी गई। कड़ी सुरक्षा के बीच दलाई लामा को उनके निवास स्थान से जोनल अस्पताल पहुंचाया गया। यहां सुबह करीब 7:15 बजे उन्हें टीका लगाया गया। टीकाकरण के बाद कुछ समय के लिए उन्हें अस्पताल में ही आराम करने दिया। उसके बाद वह सीधे मैक्लोडगंज स्थित आवास स्थान के लिए रवाना हो गए। कांगड़ा के सीएमओ गुरदर्शन गुप्ता ने वैक्सीनेशन की पुष्टि की है।
जाहिर है तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा मैक्लोडगंज स्थित अपने निवास स्थान से करीब सवा साल के बाद बाहर आए और कोरोना की डोज ली। उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच धर्मशाला असप्ताल लाया गया। इसके लिए पुलिस व जिला प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी की गई थी। ताकि उनके आने की खबर किसी को पता नहीं चल सके।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group