-
Advertisement
हिमाचल: सैन्य सम्मान के साथ सैनिक टीका राम का अंतिम संस्कार, नम आंखों से दी विदाई
शिलाई। भारतीय सेना के जवान टीकाराम का आज उनके पैतृक गांव में पूरे सैन्य सम्मान (Military Honors) के साथ अंतिम संस्कार (Cremated) कर दिया गया। सैनिक टीका राम एक सड़क हादसे (Road Accident) में घायल हो गए थे। करीब 4 माह बाद वह जिंदगी की जंग हार गए और बीते रोज सोमवार को दिल्ली के एक अस्पताल में उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। स्व. टीका राम सिरमौर जिला के शिलाई (Shillai) उपमंडल के तहत झकांडों पंचायत के रहने वाले थे। दरअसल दिल्ली में उपचार के दौरान निधन होने के बाद सैनिक टीका राम की पार्थिव देह को उनके पैतृक गांव झकांडों पहुंचाया गया, जहां आज पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया और माटी का एक ओर लाल पंचतत्व में विलीन हो गया। सैन्य टुकड़ी ने सैनिक टीका राम को आखिरी सलामी दी। वहीं अपने बेटे को अपनी विदाई देने के लिए सैंकड़ों ग्रामीण भी सैनिक टीका राम की अंतिम यात्रा में शामिल हुए।
यह भी पढ़ें: HRTC में शामिल हुई 16 नई बसें, सीएम जयराम ने दिखाई हरी झंडी; इन सुविधाओं से हैं लैस
यह भी पढ़ें: KCCB की ब्रांचों में ऑडिट करवाने पर मिली खामियां, 224 मैनेजरों को नोटिस जारी
बता दें कि सैनिक टीकाराम 26 पंजाब रेजिमेंट के अतंर्गत पठानकोट में तैनात थे। अपनी यूनिट से जनवरी में नवजात बेटी रघुवंशी एवं पत्नी रवीना से मिलने के लिए वह छुट्टी लेकर घर आए थे। इसी बीच दुर्भाग्यवश 10 फरवरी को पांवटा सहिब में एक सड़क हादसे (Road Accident) में वह बुरी तरह से घायल हो गए। इसके बाद उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद सेन्य अस्पताल दिल्ली ले जाया गया और तब से लेकर अब तक वह जिंदगी से जंग लड़ रहे थे। मगर उपचार के दौरान 6 जून को दिल्ली के अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली।
वहीं सैनिक टीकाराम के पिता लायक राम, माता गुलाबी देवी, पत्नी रवीना एवं नवजात रघुवंशी, भाई जवाहर व दिनेश दिन रात अपने चहेते टीका राम के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते रहे और पलके बिछाए अपने लाडले के घर आने की राह देखते रहे, लेकिन भाग्य को कुछ ओर ही मंजूर था। अपने वीर सपूत को खोने से जहां परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, वहीं क्षेत्र में भी शोक की लहर है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…