-
Advertisement
Himachal में सरकारी डिपो के खुलने- बंद होने का ये रहेगा समय- इस दिन होगी छुट्टी
कोरोना काल में सरकारी डिपो (Government Depot) खुलने व बंद होने का समय मुकर्रर कर दिया गया है। डिपो सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे तथा दोपहर दो बजे से सायं पांच बजे तक खुला रहेगा। दोपहर के भोजन का समय एक बजे दो बजे तक होगा। ग्रीष्म काल में रविवार को कार्य समय सुबह साढ़े नौ बजे से सायं साढ़े छह बजे तक और सर्दियों में सुबह साढ़े नौ बजे से सायं छह बजे तक होगा। डिपो हर सोमवार को बंद रहेंगे।
यह भी पढ़ें: Himachal: सोमवार को बंद रहेंगे डिपो, टाइमिंग भी फिक्स- अधिसूचना जारी
खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग (Civil Supplies and Consumer Affairs Department) के एक प्रवक्ता ने बताया कि डिपो धारक को दुकान परिसर में यह समय सारणी नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शित करनी होगी। सरकारी डिपो सिर्फ अपरिहार्य परिस्थितियों में ही बंद हो सकता है। इसके लिए आम उपभोक्ताओं को नोटिस बोर्ड पर दुकान बंद करने के कारण की सूचना प्रदान करनी होगी। सरकारी डिपो धारक को दुकान बंद करने से पूर्व खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के निरीक्षक या जिला नियंत्रक को दुकान बंद करने की पूर्व में उचित सूचना प्रदान करनी होगी। यह आदेश पहली मई, 2021 से प्रभावी होंगे।