- Advertisement -
हमीरपुर। जिला हमीरपुर (Hamirpur ) में हुई तेज बारिश के चलते बुधवार को शुक्कर खड्ड के बीचोंबीच रेत ले जा रहा टिप्पर तेज बहाव में फंस गया। गनीमत यह रही कि तेज बहाव में फंसे टिप्पर ( Tipper) में चालक ने चालाकी दिखाते हुए टिप्पर से कूद कर ( jumped ) अपनी जान बचाई, नहीं तो तेज बहाव के बीच जानी नुकसान भी हो सकता था।
यह भी पढ़ें: Bilaspur अव्वल, 50 लाख का मिला पुरस्कार- दूसरे पर मंडी तो तीसरे पर रहा हमीरपुर
वहीं प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शुक्कर खड्ड से रेत ले जा रहा टिप्पर अचानक ही बारिश होने के बाद तेज बहाव के बीच में आ गया । इस कारण टिप्पर बीच खड्ड में फंस गया और निकल नहीं सका। हालांकि इस दौरान चालक कूदकर बाहर निकल गया। वहीं टिप्पर चालक ब्रहम दास निवासी ताल ने बताया कि टिप्पर में रेत भर कर ले जा रहा था कि अचानक ही खड्ड में तेज पानी आ गया और टिप्पर बीच में फंस गया। उन्होंने बताया कि टिप्पर में पानी करीब पांच से छह फीट भर गया। कुछ देर बाद टिप्पर पानी में पूरी तरह डूब गया। करीब तीन घंटे बाद पानी का बहाव उतरा और उसके बाद जेसीबी से टिप्पर को बाहर निकाला गया। उन्हेांने बताया कि वह बड़ी मुश्किल से जान (life) बचाकर टिप्पर से बाहर निकल पाया।
हिमाचल की ताजा अपडेट Live देखनें के लिए Subscribe करें आपका अपना हिमाचल अभी अभी YouTube Channel…
- Advertisement -