-
Advertisement
त्योहारों के सीजन में पूजा घर इस तरह करें साफ, चमकेगा मंदिर, भगवान भी होंगे प्रसन्न
पूजा का कमरा हमारे घर का एक पवित्र और महत्वपूर्ण एरिया होता है। हर सुबह दीपक जलाने से पहले कमरे की सफाई (Cleansing) की जाती है। मूर्तियों को साफ किया जाता है और सजाया जाता है, जिसके बाद पूजा (Worship) होती है। हालांकि मंदिर (Temple) को साफ रखना कोई आसान काम नहीं है। इसलिए इस आर्टिकल के जरिए हम आपको ऐसे स्टेप्स बताने जा रहे हैं जो पूजा के रूम की सफाई करने में आपकी मदद करेगा।
खाली कर लें मंदिर
अपने घर के मंदिर की अच्छी तरह सफाई (Cleaning) करने के लिए सबसे पहले मंदिर को पूरी तरह से खाली कर लें. इससे सफाई करने में आसानी होगी।
मंदिर को करें साफ
इसके बाद अपने मंदिर को अच्छी तरह भीगे, साफ कपड़ें से साफ करें और अगर आपका मंदिर लकड़ी से बना हुआ हो तो ऑलिव ऑयल (Olive Oil) और नींबू (Lemon) का भी इस्तेमाल करें. इससे मंदिर में नेचुरल चमक आएगी।
फर्श को कैसे साफ करें
पूजा या मंदिर वाले कमरे का फर्श भी रोजाना फूल, अगरबत्ती और दीये जलाने के कारण गंदा होता है। आपको रोजाना मंदिर (Temple) के साथ-साथ कमरे के फर्श को भी साफ करना चाहिए। अगर रोजाना पोंछे से उसे साफ कर रही हैं तो हफ्ते में दो दिन उसे बेकिंग सोडा और गर्म पानी से साफ जरूर करें।
मूर्ति की सफाई
अब मंदिर में रखें भगवान की सारी मूर्तियों की सफाई करें. इनकी सफाई में ज्यादा दिनों का गैप देने से ये अधिक गंदे नजर आते हैं. मूर्तियों की सफाई के लिए गंगाजल (Gangajal) और नींबू का इस्तेमाल करें।
मंदिर के कपड़ों को ऐसे साफ करें
महीने में एक बार सारे कपड़ों (Cloths) को जरूर धोएं। इन कपड़ों को डिटर्जेंट में डुबोकर कुछ 40-50 मिनट रखें और फिर हल्के हाथों से रगड़ते हुए धो लें। अगर इन कपड़ों में भारी एंब्रॉयडरी या एम्बेलिशमेंट है तो उन्हें धोते हुए खास ध्यान रखें।
मंदिर को ऐसे सजाएं
आप पूजा रूम के दरवाजों को गेंदे के फूल (Flowers) से सजा सकते हैं। हो सके तो भगवान की मूर्तियों पर नए कपड़े पहनाकर रखें और दीये और आरती की थाली को साफ करके रखें। कमरे में के दहलीज पर रंगोली बनाकर भगवान को प्रसन्न कर सकते हैं।