-
Advertisement
आसान नहीं है लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहना, इन बातों का रखें ध्यान
पहले के समय में जहां लोग शादी से पहले अपने होने वाले पति या पत्नी से मिलते नहीं थे वहीं अब जमाना काफी बदल चुका है। आजकल बहुत सारे लोग शादी से पहले रिलेशनशिप (Relationship) में रहते हैं। रिलेशनशिप में रह लोग यही चाहते हैं कि जिससे वे प्यार करते हैं वे उनके पास रहे, लेकिन कई बार हालातों के चलते ऐसा नहीं हो पाता है। अक्सर हम देखते हैं कि नौकरी व पढ़ाई के सिलसिले लोगों को अपनों से दूर होना पड़ता है। ऐसे में दूरियों के कारण कई रिश्ते टूट जाते हैं, जबकि कुछ रिश्ते पर दूरियों का कोई असर नहीं पड़ता है और वे लोग अपने रिश्ते को अच्छे से निभाते हैं।
यह भी पढ़ें:पेरेंट्स अपनी ही बेटी के लिए यहां तैयार करते हैं लव हट्स
आज हम आपको कुछ टिप्स बताएंगे, जिनकी मदद से आप अपने लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप (Long Distance Relationship) को मेंटेन रख सकते हैं। हर रिश्ते में विश्वास बहुत जरूरी होता है। ऐसा ही लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में भी है। लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप की सबसे अहम बात ये है कि कभी भी किसी बातो को ना छिपाएं। हमेशा अपने पार्टनर का यकीन बनाए रखें। जितना हो सके उतनी छोटी-छोटी बातें उनसे शेयर करें। ऐसा करने से आपका मन भी हल्का होगा और रिश्ता भी मजबूत होगा।
इसके अलावा अपने पार्टनर का सम्मान करें। कभी भी अपने पार्टनर को ऐसा कुछ ना कहें, जिससे उसके सम्मान को ठेस पहुंचे। अक्सर ये कहा जाता है कि अगर बात करना कर दें तो रिश्ता कमजोर हो जाता है। ध्यान रहे कि कभी भी अपने पार्टनर को इग्नोर ना करें। हालांकि, अगर आप अपने काम में ज्यादा बिजी हैं और इस बीच आपके पार्टनर का फोन आता है तो हाइपर ना हों, बल्कि उन्हें बताएं कि फ्री होने के बाद आप उन्हें फोन करेंगी।
आमतौर पर टाइमिंग मैच नहीं हो पाती हैं। ऐसे में इस बात का ध्यान रखें कि दिनभर में ऐसा एक वक्त तय कर लें कि जब दोनों इंसान फ्री हों और किसी तरह की डिस्टर्बेंस पैदा ना हो। साथ ही साथ वीकेंड (Weekend) पर एक दूसरे को ज्यादा टाइम दें।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group