-
Advertisement
बच्चों में बढ़ाना चाहते हैं आत्मविश्वास, इन आसान टिप्स को करें फॉलो
आज के दौर में हर किसी में आत्मविश्वास होना बेहद जरूरी है। अगर किसी में आत्मविश्वास (Self Confidence) हो तो उसकी नॉलेज या स्किल्स से कोई फर्क नहीं पड़ता है। हर कोई चाहता है कि उसका बच्चा बिना झिझक और शर्म के हर प्रतियोगिता में भाग ले और पूरे आत्मविश्वास के साथ अपनी कला का प्रदर्शन करे। आज हम आपको बच्चों को आत्मविश्वासी बनाने के कुछ टिप्स बताएंगे।
यह भी पढ़ें:अपने बच्चों को बागवानी सिखाएं, उन्हें धैर्यवान और मेहनती बनाएं
ध्यान रहे कि अपने बच्चों को प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित करें। दरअसल, प्रतियोगिता में भाग लेने से बच्चों को कुछ नया सीखने के लिए मिलता है। प्रतियोगिता के दौरान बच्चे (Children) नए लोगों से मिलते हैं और बातचीत करते हैं। ऐसा करने से वे आत्मविश्वासी बनते हैं और उनके अंदर का डर भी खत्म हो जाता है। बच्चों के मन से स्टेज का डर खत्म करने के लिए बच्चों को उन बच्चों की वीडियोज दिखाएं, जो स्टेज पर बिना किसी झिझक के अपनी प्रस्तुति दे रहे हों। ऐसा करने से बच्चों को कुछ नया सीखने का मौका मिलेगा और उनका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा।
बता दें कि ज्यादातर बच्चों को डर इसलिए लगता है क्योंकि उन्हें अपने जवाब पर विश्वास नहीं होता है। इस बात की दिक्कत ना हो इसके लिए बच्चों को शुरुआत से ही हर चीज में भाग लेने के लिए प्रेरित करें। यानी बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ डांस और खेलकूद आदि में भी भाग लेने के लिए प्रेरित करें। ऐसा करने से उसके अंदर का डर खत्म होगा और उसका आत्मविश्वास भी बढ़ता है।
गौरतलब है कि ये जरूरी नहीं है कि हम बच्चों से जैसी अपेक्षा करें वो वैसा ही करके दिखाएं। बहुत बार ऐसा होता है कि माता-पिता बच्चों को नालायक आदि कहकर पुकारते हैं। जिस कारण फिर बच्चे खुद को कम आंकने लग जाते हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि बच्चों के साथ खेल खेलने से भी उनके आत्मविश्वास में वृद्धि होती है। दरअसल, खेल खेलने के दौरान बच्चे एक दूसरे को जानते हैं और अपनी बातें एक दूसरे के साथ शेयर करते हैं।